Latest News

Wednesday, August 17, 2022

36 वी वाहिनी पीएसी रामनगर द्वारा किया गया जल नौका तिरंगा मार्च

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर देशभर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन व श्रीमान एडीजी महोदय , पीएसी के निर्देशानुसार दिनांक 11 से 17 अगस्त तक मनाए जा रहे अमृत सप्ताह के अंतर्गत आज दिनांक 16-08-2022 को डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस)- सेनानायक के दिशा- निर्देशन व उपस्थिति में जल नौका  तिरंगा मार्च का आयोजन अस्सी घाट से नमो घाट वाराणसी तक किया गयाl


आज यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 17 अगस्त के बड़े समाचार

जिसमें 36 वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी, 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी जल पुलिस, वाराणसी SDRF की संयुक्त टीमें दर्जनों नावो व बोट में तिरंगा झंडा को लहराते हुए अस्सी घाट से नमो घाट तक अद्भुत व अलौकिक मार्च कियाl

अस्सी घाट से कतारबद्ध होकर दर्जनों नाव व बोट तिरंगा झंडा को लहराते हुए जब हरिश्चंद्र घाट, मणिकर्णिका घाट समेत दर्जनों घाट होते हुए नमो घाट के लिए मार्च की तो घाट किनारे हजारों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु व देश के कोने-कोने से आए भक्तजन तथा वाराणसी के आम नागरिक इस दृश्य को देखकर भारत माता की जय के उद्घोष से संपूर्ण वातावरण को राष्ट्रभक्ति से सराबोर कर दियाl

कीवी में है सेहत का खजाना, ये फल डायबिटीज को आसानी से करता है कंट्रोल

सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के द्वारा हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर जल नौका तिरंगा मार्च में शामिल व मार्गदर्शन कर संपूर्ण मार्च का नेतृत्व किया गयाl

इस जल नौका तिरंगा मार्च में श्री राजीव नयन मिश्रा- सेनानायक,34 वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी समेत 36 वी वाहिनी पीएसी वाराणसी, जल पुलिस, वाराणसी, SDRF के भारी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण सम्मिलित हुएl

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर 36 वीं वाहिनी पीएसी रामनगर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment