Latest News

Saturday, August 27, 2022

बयोबृध्द काग्रेस नेता पूर्व AICC सदस्य और फाउन्डेशन सदस्य "गुलाब राय " का निधन

वाराणसी: कांग्रेस  पार्टी के वरिष्ठतम सेवक स्वर्गीय पण्डित  कमलापति त्रिपाठी जी के परम भक्त स्व0 पंडित लोकपति त्रिपाठी के अनन्य सहयोगी और मित्र तथा औरंगाबाद घराने के बेहद करीबी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पितृवत स्नेह देने वाले ए0आई0सी0सी0 के पूर्व सदस्य और पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन  के वरिष्ठ  सदस्य चन्दौली जनपद के पंई गांव के मूल निवासी बयोबृध्द नेता *बाबू गुलाब राय जी* का दिनांक 26 अगस्त की रात्रि में उनके लालपुर  वाराणसी स्थित आवास पर निधन  हो गया। राय साहब के निधन पर फाउन्डेशन के लोगों ने गहरा शोक और संवेदना प्रकट करते हुये दिवंगत आत्मा के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया।   


बाढ़़ पीड़ितों की मदद के लिए, स्वतंत्रदेव सिंह के निर्देश पर भाजपा ने कसी कमर

पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के ईंगलिसियालाईन स्थित कार्यालय पर वरिष्ठ नेता श्री विजयशंकर पान्डेय  की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में पूर्व एम0एल0सी0 पंडित राजेशपति त्रिपाठी ने कहा कि स्वर्गीय राय साहब से हमारे परिवार का सघन सम्बन्ध और आत्मीयता तो थी ही साथ साथ वो एक सजग कार्यकर्ता एक विनम्र  और शालीन तथा अत्यन्त मिलनसार इन्सान थे. जिनकी अटूट निष्ठा जीवन भर हमारे परिवार के प्रति रही,उनके सामाजिक और राजनैतिक योगदान को भी हम सब कभीं भुला नहीं सकेंगे श्री राय का निधन हमारी  ब्यक्तिगत क्षति है जो अपूरणीय है। हम सब उनको बार बार विनम्र श्रध्दान्जलि अर्पित करते। 

फर्जी कॉल से हुई स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व आशा के साथ धोखाधड़ी

शोक सभा से पूर्व  श्री त्रिपाठी, पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी, श्री विजयशंकर पान्डेय, बैजनाथ सिह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, अशोक पान्डेय, विजयशंकर मेहता, विनोद कुमार सिंह कल्लू, कमलाकान्त पान्डेय, शिवा कान्त पाण्डेय सहित स्वर्गीय गुलाब राय जी के सोयेपुर लालपुर स्थित आवास पर पंहुच कर पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया और स्वर्गीय राय साहब के पुत्र राकेश राय सहित अन्य परिजनों से मिल कर के अपनी हार्दिक संवेदनाशील प्रकट किया।

फाइलेरिया उन्मूलन : जनपद में 26 अगस्त से चलेगा नाइट ब्लड सर्वे अभियान

ईंगलिसियालाईन कार्यालय में हुई शोक सभा में श्रध्दासुमन अर्पित करने वालों में अन्य प्रमुख लोगों में सर्व श्री बैजनाथ सिह, राधेश्याम सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डाक्टर प्रेमशंकर पान्डेय, हरेन्द्र  शुक्ला, मनोज  चौबे, आनन्द मिश्रा, ब्रम्हदेव मिश्र, पुनीत मिश्रा, निशांत ओझा, अशोक कुमार पान्डेय,  कमलाकान्त पान्डेय, समीर अली, उदय सिंह, संजय तिवारी, युवराज पान्डेय, मोहम्मद अरशद, पिन्टू शेख आदि प्रमुख रहे।

सेंट्रल टीबी डिविजन की टीम ने दूसरे दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का किया निरीक्षण

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment