Latest News

Monday, August 29, 2022

सुदर्शन राव बौद्ध के देखरेख में उनके आवास पर भारतीय बौद्ध महासभा का अधिवेशन हुआ संपन्न

दिनांक 28-08-22 को सुदर्शन राव बौद्ध के आवास पर भारतीय बौद्ध महासभा का अधिवेशन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत त्रिशरण पंचशील देकर परमपूज्य भन्ते विनय दत्त, भन्ते बुद्धज्योती, भन्ते करुणाधर जी द्वारा किया गया.



कार्यक्रम के मुख्या अतिथि पी. राम अध्यक्षता वंशराज बौद्ध व कार्यक्रम का आभार श्रीमती सरोजा बौद्ध व विक्रम राव कवि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.

मुख्या अतिथि व वक्तागणों ने बाबा साहब व तथागत बुद्ध के विचारों का भारत बनाने पर अपने विचार व्यक्त किये तथा निर्मला बौद्ध व रुक्मणी देवी बाबा साहब द्वारा महिलाओं के उत्थान पर विशेष वक्तव्य रखा गया. अंत में सरोज बौद्ध द्वारा सभी उपासक उपासिकाओं का अभिनन्दन किया गया.

कार्यक्रम में मुख्या रूप से कपिल विश्वकर्मा, मटरू राम, सुभाष चन्द्र, संजय भारती, रामाश्रय कवि, अरविन्द कुमार, चन्द्रशेखर, नन्हे प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहें.

No comments:

Post a Comment