Latest News

Friday, August 19, 2022

फर्जी तरीके से खाद्य अधिकारी बनकर वसूली करनें वाले ठग को व्यपारियों नें किया पुलिस के हवाले

चौबेपुर (वाराणसी) क्षेत्र के सोनवर्षा ग्राम सभा में किरानें की दुकान पर फर्जी तरीके से अवैध वसूली कर क्षेत्रीय व्यपारियों को परेशान कर रहे खाद्य सुरक्षा औसधी प्रशासन विभाग वाराणसी अधिकारी व कर्मचारी बताकर  ठगी करनें का मामला चौबेपुर थानें पहुंँचा. 


Home Breaking NewsEntertainmentVideosPurvanchal NewsYoutube फाउंडेशन तथा टी.एम.सी. कार्यकर्ता जावेद अहमद के निधन पर शोक

अवैध वसूली कर रहे दो व्यक्ति दुकादार के पास पहुंँचे जिनके नाम संजय यादव निवासी छित्तमपुर दूसरा नित्यानंद तिवारी पता अज्ञात बताया जाता है. ये दो लोग अपनें आपको खाद्य सुरक्षा व अवसधि प्रशासन विभाग के कर्मचारी बनकर वसूली की नियत से दुकानदार के पास पहुंँचे. दुकानदार को जब होलियां देख शक हुआ तो दुकानदार ने खाद्य अधिकारी रजनीश कुमार को फोन से सूचना दिया। 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश कुमार नें बताया की मेरे तरफ से कोई भी चौबेपुर क्षेत्र के आस-पास अधिकारी नहीं गया है। तभी दुकादार नें फर्जी ठग की सूचना चौबेपुर पुलिस को दे दिया। आस-पास के दुकानदार एवं व्यापारियों नें ठग को लेकर चौबेपुर थानें पहुँच कर दोनों  के खिलाफ तहरीर दिया। 

इन चार राशियों का खुलने वाला है किस्मत का ताला, मिलेंगी चौतरफा खुशियां, इन जातकों को दुर्घटना का खतरा

पुलिस नें तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 419/420/467/468/471 के तहत ठगी का मुकदमा दर्ज करते हुये अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। मौके पर दोनों के पास से पांँच रसीद बाऊचर के रूप में अलग-अलग धनराशि में  कटी हुई प्राप्त हुई जिसे खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश कुमार, अवनीश कुमार सिंह, मानवेन्द्र कुमार आदि नें फर्जी बताया है। वहीं चौबेपुर थानाध्यक्ष राजेश सिंह नें बताया की फिरहाल मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है इसकी जांँच उपरांत उचित कार्यवाही की जायेगी।

अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें वृश्चिक जातक,मिलेगा धोखा, पढ़ें आज का राशिफल

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment