वाराणसी: जनपद में चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार सुदृढीकरण हो रहा है। इस क्रम में शनिवार को दुर्गाकुंड शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहला पूर्ण एब्डोमिनल हिस्टेरेक्टोमी (उदरभित्ति से होकर गर्भाशय का शल्यक्रिया द्वारा अलग कर देना) का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ।
आशा स्वास्थ्य विभाग की मजबूत कड़ी, निभा रहीं महत्वपूर्ण भूमिका : सीएमओ
सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने कहा बताया कि दुर्गाकुंड सीएचसी पर रोगी गुड्डी (40) पिछले छह महीनों से असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव से पीड़ित थी। वह चिकित्सक सलाह पर जांच व इलाज करवाती रही लेकिन इसका कुछ सकारात्मक प्रभाव नहीं दिखा।
कुछ दिन पूर्व वह दुर्गाकुंड सीएचसी पर जांच व उपचार के लिए आई तो उसकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ने एडिनोमायोसिस (ग्रंथिपेशी-अबुर्दता) दिखाया। जनपद के किसी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इस तरह का पहला ऑपरेशन हुआ जो कि एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ निकुंज कुमार वर्मा की देखरेख और दुर्गाकुंड सीएचसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सारिका राय के द्वारा किया गया। डॉ सारिका ने बताया कि एडिनोमायोसिस, एक स्थिति जब गर्भाशय की आंतरिक परत (एंडोमेट्रियम) गर्भाशय की मांसपेशियों की दीवार में बढ़ती है। इसके परिणामस्वरूप दर्दनाक और भारी मासिक धर्म रक्तस्राव होता है। गंभीर स्थिति होने पर गर्भाशय का ऑपरेशन कर निकाल दिया जाता है।
बुजुर्गो के उपचार में सहारा बना है ‘जीरियाट्रिक क्लीनिक’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment