Latest News

Monday, August 15, 2022

आज़ादी का अमृत महोत्सव: 36वी वाहिनी पीएसी रामनगर वाराणसी द्वारा किया गया तिरंगा रूट मार्च

स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर देशभर में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश शासन व श्रीमान एडीजी महोदय पीएसी के निर्देशानुसार दिनांक 11 से 17 अगस्त तक होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों के तहत वाहिनी में आज दिनांक 12-08-2020 को सुबह के कार्यक्रम मैराथन दौड़ के उपरांत शाम काल के कार्यक्रम के अनुसार तिरंगा रूट मार्च का आयोजन किया गया. सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के निर्देशानुसार वाहिनी के समस्त अधिकारी/कर्मचारी वावर्दी हाथ में तिरंगा झंडा लिए रूट मार्च में सम्मिलित हुए.


यूपी सहित देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी, E-KYC की आखिरी तारीख फिर बढ़ी

तिरंगा रूट मार्च का नेतृत्व सहायक सेनानायक श्री अमर बहादुर के द्वारा किया गया. तिरंगा रूट मार्च वाहिनी शहीद स्मारक से प्रारंभ होकर रामनगर चौराहा होते हुए रामनगर किला तक जाकर फिर रामनगर चौराहा होते हुए वाहिनी मुख्यालय आकर विसर्जन किया गया.

हाथ में तिरंगा झंडा लिए वावर्दी देशभक्ति गीत के साथ कदम से कदम मिलाते हुए जब जवानों की तिरंगा मार्च शहर को निकली तो आम जन -मानस यह दृश्य देखकर अति उत्साहित होते नजर आए. सुबह के कार्यक्रम के अनुसार हाथ में तिरंगा लिए मैराथन दौड़ व शाम को तिरंगा रूट मार्च हो जाने से पूरा रामनगर क्षेत्र देशभक्ति व आजादी का अमृत महोत्सव के माहौल में रम गया.

उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ ने किया रक्तदान

तिरंगा मार्च में शामिल होने वाले समस्त जवानों के लिए जगह- जगह नींबू,पानी,ग्लूकोज आदि की व्यवस्था की गई थी. तिरंगा रूट मार्च वाहिनी मुख्यालय वापस आने पर सेनानायक महोदय द्वारा अभिनंदन किया गया तथा आज सारा दिन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न होने पर हर्ष व्यक्त किया गया व अमृत महोत्सव के तहत कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए.

हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा, बढ़ रहा देशभक्ति का जुनून

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment