समाजवादी पार्टी को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर समाजवादी पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा और बाकी सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, सहित राष्ट्रीय-राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया है.
प्रदेश अध्यक्ष का पद
अभी भी बहाल
जानकारी के मुताबिक, सपा कार्यपरिषद के सम्मेलन के बाद नए
सिरे से कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा. विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद से ही
कार्यकारिणी भंग किए जाने की संभावना जताई जा रही थी. बता दें, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का पद अभी
बहाल रखा गया है.
बाबा कालभैरव स्वर्णिम रथ पर सवार होकर तीन थाना क्षेत्रों का किया निरीक्षण
एमवाई फैक्टर नहीं आया था काम
गौरतलब है कि जून में हुए रामपुर और
आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव हुए तो समाजवादी पार्टी को करारी हार मिली. अपने ही गढ़
में सपा बीजेपी से हार गई. विशेषज्ञों ने बताया कि बीजेपी ने सपा के 'मुस्लिम-यादव' को तार-तार कर रख दिया.
मुस्लिम समुदाय ने
दिया था सपा का साथ
CSDS की रिपोर्ट में सामने
आया था कि विधानसभा चुनाव में सपा को 83 प्रतिशत
मुस्लिम वोट मिले थे. मुस्लिम समुदाय ने बसपा और कांग्रेस को भी वोट नहीं दिया था.
वहीं, ओवैसी की पार्टी को भी साफ नकार दिया गया.
पहली बार ऐसा हुआ कि इतनी बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय ने पहली बार इतनी बड़ी
संख्या में किसी एक पार्टी को वोट किया था. ऐसे में सपा 47 से
डायरेक्ट 111 सीटों पर पहुंच गई और सपा के 31 मुस्लिम
विधायक जीत गए.
कुपोषण की रोकथाम के लिए शुरू हुआ ‘सम्भव’ अभियान
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment