Latest News

Saturday, July 16, 2022

ओपी राजभर का बड़ा बयान- अखिलेश को नहीं है सुभासपा की जरूरत, बीजेपी में जाने को लेकर कही ये बड़ी बात

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में सपा को मिली हार के बाद से लगातार अखिलेश यादव पर हमलावर रहे सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. पार्टी में पड़ी फुट पर ओपी राजभर ने कहा कि समुद्र से एक लोटा पानी निकाल लेने से फर्क नहीं पड़ेगा. भाजपा में जाने के सवाल पर कहा कि जो जहां बुलाएगा वहां जाऊंगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश को शायद सुहेल देव पार्टी की जरूरत नहीं है. हालांकि गठबंधन के सवाल पर कहा कि अभी गठबंधन खत्म हो रहा है. 



इसलिए कर रहे हैं द्रौपदी मुर्मू का समर्थन 
राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन करने पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्ष ने सुभासपा से समर्थन नहीं मांगा. इसलिए आदिवासी समाज से आने वाली महिला को समर्थन देने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अपील पर और गृहमंत्री के कहने पर वो राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मूर्मु को समर्थन करेंगे. सपा छोड़ने और एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई. सिर्फ राष्ट्रपति उम्मीदवार के समर्थन को लेकर बात हुई थी. 



राजनीति में परिवारवाद मंजूर नहीं कैप्टन राजकुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय समता पार्टी

सपा से फॉर्च्यूनर कार मिलने की खबर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम फॉर्च्यूनर से नहीं बल्कि इनोवा से चलते हैं. मेरे पास दो इनोवा हैं और मेरे पास कोई फॉर्च्यूनर नहीं है ना मैं कभी फॉर्च्यूनर से चला हूं. गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि समाजवादी पार्टी को हमारी जरूरत नहीं है, जब अखिलेश प्रेस वार्ता करते हैं तो जयंत चौधरी को बुला लेते हैं, लेकिन हमें नहीं बुलाते.

 श्रावण मास में कांवरियों के संभावित भीड़ के मद्देनजर पुलिसअधीक्षक ने किया चक्रमण

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment