अगर रविवार को आप भी ताज का दीदार करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. कल यानी 10 जुलाई को ताजमहल में तीन घंटे तक फ्री एंट्री होगी. दरअसल, रविवार को बकरीद (ईद-उल-जुहा) का त्योहार है. इसके चलते भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने तीन घंटे ताजमहल में प्रवेश निशुल्क रखने का आदेश जारी किया है. इस सुविधा का लाभ देशी-विदेशी सभी पर्यटक उठा सकेंगे.
इस समय तक कर सकेंगे फ्री में एंट्री
आपको बता दें कि बकरीद पर ताजमहल
में खास नमाज अदा की जाती है. ऐसे में बकरीद को देखते हुए ताजमहल में नमाज के
दौरान सैलानियों का प्रवेश नि:शुल्क रहेगा. यह सुविधा सुबह 7 से 10 बजे तक रहेगी. 10 बजे के बाद सभी टिकट काउंटर शुरू हो
जाएंगे. ऑनलाइन टिकट की बुकिंग भी 10 बजे से ही शुरू होगी.
यहां देखें एंट्री फीस
ताजमहल सूर्योदय से सूर्यास्त तक खुलता है. शुक्रवार को ताजमहल
बंद रहता है. ताजमहल में एंट्री के लिए भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये, जबकि सार्क और बिम्सटेक देशों के लिए 540 रुपये का टिकट है. 15 साल से नीचे के बच्चों
को निशुल्क प्रवेश मिलता है. वहीं मुख्य गुंबद देखने के लिए आपको अतिरिक्त 200 रुपये का टिकट लेना होता है. टिकट लेने के दौरान पर्यटक को
सरकार द्वारा जारी अपना पहचान प्रमाण साथ रखना होगा.
20 जुलाई तक बनवा लें आयुष्मान कार्ड - जिलाधिकारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment