Latest News

Sunday, July 31, 2022

पहली अगस्त से शुरू होगा 'विश्व स्तनपान सप्ताह'

वाराणसी: नवजात एवं माँ की स्वास्थ्य देखभाल के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक अगस्त से ‘विश्व स्तनपान सप्ताह’ चलाया जाएगा। इस वर्ष की थीम “स्तनपान शिक्षा और सहयोग के लिए बढ़ाएँ कदम” निर्धारित की गई है। अभियान में मुख्य रूप से शिशु के जन्म के पहले घंटे के अंदर मां का पहला गाढ़ा दूध पिलाने, छह माह तक सिर्फ स्तनपान कराना, कंगारू मदर केयर एवं गृह आधारित नवजात की देखभाल (एचबीएनसी) के बारे में जागरूक और प्रेरित किया जाएगा।


इन चार राशियों को महीने के आखिरी दिन मिलेगी सफलता, इन जातकों के बढ़ जाएंगे खर्चे, रहेंगे परेशान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि एक अगस्त से शुरू हो रहे स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत जनपद में स्तनपान प्रोत्साहन से जुड़ी जनजागरुक गतिविधियां होंगी। इसमें एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम होगी। उन्होंने बताया कि शिशु के सर्वांगीण विकास में स्तनपान का खास योगदान है। पहला जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला गाढ़ा दूध पिलाना, दूसरा छह माह तक शिशु को सिर्फ स्तनपान कराना और तीसरा दो वर्ष तक बच्चे को पूरक आहार के साथ स्तनपान कराना और दो वर्ष पूरे होने तक स्तनपान जारी रखना है।   

आज यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 31 जुलाई के बड़े समाचार

एसीएमओ व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एके मौर्य ने बताया कि नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वेक्षण- 4 (एनएफ़एचएस 2015-16) के अनुसार जिले में 18.3 फीसदी जन्मे शिशुओं को एक घंटे के अंदर स्तनपान कराया गया जबकि एनएफ़एचएस-5 (2019-21) में बढ़कर 36.5 प्रतिशत हो गया है। एनएफ़एचएस-4 में छह माह तक के 23.5 फीसदी बच्चों के सिर्फ स्तनपान कराया गया, एनएफ़एचएस-5 में बढ़कर यह 47.5 % हो गया है। एनएफ़एचएस-4 में छह से 23 माह तक के 4.8 % बच्चों को स्तनपान के साथ अनुपूरक मिला वहीं एनएफ़एचएस-5 में यह बढ़कर 6.6 % हो गया है।

बच्चों को भी हो सकती है टीबी, खांसी को न करें नजरंदाज

डॉ मौर्य ने कहा कि स्तनपान स्तन कैंसर से होने वाली मृत्यु को भी कम करता है। वहीं जिन शिशुओं को जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान नहीं कराया जाता है, उनमें नवजात मृत्यु दर की संभावना 33 प्रतिशत अधिक होती है (उन शिशुओं के सापेक्ष जिनको जन्म के एक घंटे के बाद लेकिन 24 घंटे के पहले स्तनपान की शुरुआत कराई जाती है)। उन्होंने कहा कि नवजात को कुपोषण से बचाने के लिए जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान प्रारंभ करें। छह माह तक केवल स्तनपान कराएं और छह माह पूरे होने पर संपूर्ण आहार दें।

कलयुगी बहन ने हड़पा अपने विकलांग भाई का मकान, सड़क पर रहने को मजबुर

जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) रमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सभी धात्री महिलाओं व परिजनों को जन्म के पहले घंटे के अंदर व छह माह तक सिर्फ स्तनपान के लिए जागरूक व प्रेरित करेंगी। कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है तो साफ-सफाई, हाथ धोना, दूध पिलाते समय नाक व मुंह पर मास्क लगाना आदि बातों का विशेष ख्याल रखें।

स्तनपान से माँ और शिशु को होने वाले फायदे -

  • माँ का दूध, शिशु के लिए अच्छा और सम्पूर्ण आहार होता है।
  • माँ और शिशु के बीच में भावनात्मक जुड़ाव पैदा होता है।

दूध में पाया जाने वाला कोलेस्ट्रम शिशु को प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है।

  • शिशु को विभिन्न बीमारियों से बचाता है।
  • प्रसवोपरांत अत्यधिक रक्तस्राव का खतरा कम हो जाता है।

स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर तथा अंडाशय के कैंसर के खतरे कम हो जाते हैं। 

  • शिशु की शारीरिक और मानसिक वृद्धि में बेहतर विकास होता है।

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment