Latest News

Monday, July 18, 2022

वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम अग्रवाल युवा संघ काशी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया मेले का आयोजन

वाराणसी: वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम अग्रवाल युवा संघ काशी द्वारा जलवा हरियाली मेला का आयोजन होटल डायमंड में किया गया. इस मेले का मुख्य उद्देश्य सभी महिलाओ और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उनके रोजगार का विकास कराना.


आज यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 18 जुलाई के बड़े समाचार

इस मेले का उद्घाटन श्रीमती मीना चौबे प्रदेश मंत्री पत्रपत्रिका प्रकाशन विभाग बीजेपी एवम रश्मी रॉय समाज सेविका जी,निशा सिंह डायरेक्टर ऑफ टूरिजम डिपार्टमेंट विद्यापीठ एवम प्रदीप सिंह इलाका केजे इंटरनेशनल वरिष्ट बीजेपी नेता अध्यक्ष सोनी जायसवाल जी के द्वारा कराया गया.


पूर्व कैबिनेट मंत्री और सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर मंडल स्तरीय संगठन समीक्षा बैठक में हुए शामिल

साथ ही मेले मैं सौरभ अग्रवाल रचना अग्रवाल द्वारा 21 समाज सेवी महिलाओ को सम्मानित किया गया और इस मेले का मुख्य आकर्षण सावन थीम पर सिंगिंग, डांसिंगफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराया गया और सभी को पुरस्कार देकर कर प्रोत्साहित किया गया.


आयुर्वेद में है किडनी, शुगर और बवासीर जैसे असाध्य रोंगों को जड़ से ख़त्म करने की क्षमता - डॉ. बी.के. चौरसिया का दावा

कार्यक्रम में गणेश वंदना और सावन थीम नृत्य परफॉर्मेंस प्रिया योगा क्लासेज के बच्चो द्वारा किया गया इस मेले में तरह तरह के स्टॉल बुटीक, खिलौने, रियल एस्टेट, राखी हैंडीक्राफ्टहैंडलूम ब्यूटी प्रोडक्टबर्तनकालीनरूबी करेंसी की जानकारी देने हेतु और स्कूटी बाईक आदि के भी  स्टॉल लगाए गए कार्यक्रम का संचालन व एंकरिंग सरिता बरनवाल और संस्कृति प्रोग्राम सपोर्टर अंकिता जेटली, नीलू रुपानी ने किया.


विधायक ने एहतियाती डोज लगवाकर किया अभियान का शुभारम्भ

कार्यक्रम मैं डेकोरेशन पिंकी उपाध्याय (इवेंट मिनिस्टर) वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी द्वारा कराया गया कार्यक्रम का संचालन अनुपमा जायसवाल सेक्रेटरी कविता जायसवालकोषअध्यक्ष कविता जायसवाल और सौरभ अग्रवाल ने किया.



ओपी राजभर का बड़ा बयान- अखिलेश को नहीं है सुभासपा की जरूरत, बीजेपी में जाने को लेकर कही ये बड़ी बात

कार्यक्रम में गिफ्ट स्पॉन्सर रजनी जायसवाल मनीषा ने किया कार्यक्रम मैं अग्रवाल समाज की ओर वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवम ओसम क्लब की सभी सदस्य परिवार सहित शामिल रहे. पूरे कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज सोनी जायसवाल समाज सेविका जी के द्वारा संचालित  कराया गया. धन्यवाद सोनी जायसवाल अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी द्वारा किया गया.

राजनीति में परिवारवाद मंजूर नहीं कैप्टन राजकुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय समता पार्टी

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।


No comments:

Post a Comment