वाराणसी: सावन के इस पावन बेला में दूर-दूर से दर्शनार्थी काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन के लिए आते हैं वहीं दूसरी तरफ कावड़ियों का रेला भी बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद के लिए उमड़ा है. देखा जाए तो सावन के इस महीने में दर्शनार्थी व दूरदराज से आए श्रद्धालु काशी के अलग-अलग खंडों में स्थित देवी देवताओं का पूजन व मन्नत कर अपने घर वापसी करते हैं. क्या अमीर क्या गरीब किसी को रूतबे का ख्याल नहीं होता सिर्फ बाबा की जयकार और हर हर महादेव की गूंज से पूरी काशी गुंजमान है गेरुआ वस्त्र धारण किए रिमझिम बरसात व कंधे पर कांवर लोटे में जल भरकर बाबा के भक्तों की भारी भीड़ बाबा के धाम पधार रही है. जिनका स्वागत व अभिनंदन के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी इनके द्वारा पुष्प वर्षा के साथ-साथ जिला प्रशासन व समाज सेवी संस्थाएं लगी हुई हैं.
गर्भावस्था में जरूर कराएं जांच, बचेगी जच्चा-बच्चा दोनों की जान
लेकिन वहीं दूसरी तरफ बुरे नियत व लूटपाट की परिधि से बंधे ऑटो चालक व दुकानदार ( फूल माला) की कहानी गजब है सोचते हैं जितना ले सको ले लो क्योंकि यह तो नवागंतुक है और इसको बाबा के धाम की कोई विशेष जानकारी नहीं है कई श्रद्धालुओं द्वारा बाबा धाम के आसपास स्थित दुकानदारों की मनमानी वसूली जारी है जैसे साधारण से फूल माला 150/- की कीमत में बेची जा रही है यही नहीं मोबाइल, वॉच, छोटा सा पर्स रखने के लिए लॉकर बनाकर ₹50 वसूले जा रहे हैं जिला प्रशासन इस बात को भलीभांति जानता है लेकिन मिलावट की रंगों से वसूली पर चोट करने से कोसों दूर है.
नौकरी की तलाश कर रहे इन जातकों को मिलेगा मौका, जानें मेष-मीन तक किसके सितारे रहेंगे बुलंद
जिला प्रशासन की लापरवाही श्रद्धालुओं व यात्रियों के लिए पीड़ा का कारण
आपको बताते चलें बनारस में इन दिनों ऑटो चालक और ई-रिक्शा की मनमानी बदस्तूर जारी है ना कोई परमिट ना ही कोई मानक और ना ही चालक की पहचान बगैर लाइसेंस सैकड़ों की संख्या में ऑटो रिक्शा सड़क पर सरपट दौड़ रहा है जिसका संचालन ट्रैफिक विभाग के बड़े अधिकारी जिनकी असफलता और बदनियति के कारण इन पर लगाम व नकेल कसना तो दूर इनकी पहचान की भी लिस्ट जिला प्रशासन के पास नहीं है. कई ऐसी घटनाएं पूर्व के दिनों में घट चुकी हैं जिसका खुलासा पुलिस विभाग अभी तक नहीं कर पाया षड्यंत्र के तहत टोटो/ऑटो चालकों द्वारा लूट की घटनाओं का जबरन वसूली का कार्य किया जाता है.
कई ऐसे स्नैचर जो पहले चोरी और मवालीगिरी किया करते थे आज धड़ल्ले से ऑटो रिक्शा चला रहे हैं जिनकी मनमानी बदस्तूर जारी है. आपको बता दें कि अर्दली बाजार क्षेत्र के अनौला में मुंबई से लौटे दानापुर निवासी यात्री से टेंपो सवारों ने हजारों की लूट की यही नहीं गाहे-बगाहे इनकी कहानी मीडिया की सुर्खियां भी बनती हैं. लेकिन पैनी नजर रखने वाले कड़क अधिकारी सिर्फ खुलासे पर भरोसा कर अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं. मतलब टसन जबकि साइकिल चोर व बाइक चोरी की मुकदमों में तेजी से इजाफा होने के बावजूद नियंत्रण पाना पुलिस वालों के लिए मुश्किल हो गया है धीरे धीरे कर मुखबिर तंत्र पुलिस विभाग से दूर होने की वजह इनके हाथ पांव बंधने लगे हैं अब सिर्फ यहां वहां इधर उधर से थोड़ी कोशिश कर लेते हैं जिससे कामयाबी मिले तो ठीक नहीं तो चार्जसीट दाखिल की जाती है.
अखिलेश का ओपी राजभर को सियासी तलाक, पत्र लिख कहा- आप जहां चाहें, वहां जाने के लिए स्वतंत्र हैं
आपको बताते चलें कि ट्रैफिक विभाग जहां एक तरफ जाम पर जाम से निजात पाने में पूरी तरीके से असफल नजर आता है वहीं दूसरी तरफ समय-समय पर धर पकड़ कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर भारी भरकम मुखौटा पहनते हुए दागी आतंकी रवैया वाले ऑटो रिक्शा संचालक सहायक के रूप में भी अपनी जिम्मेदारी निभाता है जहां एक तरफ जिलाधिकारी अवैध अतिक्रमण व अपराध पर नकेल की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ पॉश इलाका जैसे कैंट इंग्लिशिया लाइन ,लंका ,मैदागिन बेनियाबाग,गिरजाघर पुलिस की निगरानी में अवैध स्टैंड संचालित कर खुले में संचालकों द्वारा धन उगाही की जाती है और तो और गुंडे मवालीओं की टीम मुस्तैदी से वसूली को अंजाम दे रही है अपार भीड़ व आगंतुकों का जेब कतरने से लेकर पर्स उड़ाने का भी काम तेजी से जारी है.
सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन चाक-चौबंद व्यवस्था जरूर किया गया लेकिन दूरदराज से आए बाबा के भक्तों का उत्पीड़न काशी वासियों के लिए शर्मनाक है. वही आपको बताते चलें कि परसों काशी विश्वनाथ गर्भ गृह से वीडियो कॉल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर संचालित हुआ जो सुरक्षा में सेंध है लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. आगे देखना यह होगा कि बड़े अधिकारियों द्वारा मनमानी को रोकने के लिए कौन सी कवायद की जाती है और श्रद्धालुओं के भाव को ठेस ना पहुंचे इसके लिए ऐसे लोगों के विरुद्ध दंडनात्मक कार्रवाई से लचर व्यवस्था पर दुरुस्त पहल लोगों के लिए सराहनीय कार्य होगा.
विधायक बनने के बाद भी हर दिन जाते हैं स्कूल, विधायक का वेतन छोड़ा, लोग हुए मुरीद
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment