वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी वाराणसी महानगर की ओर से मंगलवार की शाम सिगरा स्थित गुलाब बाग पार्टी कार्यालय में महानगर पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों की बैठक संपन्न हुई। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर मुख्य अतिथि व महानगर प्रभारी क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया व भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने संयुक्त रूप से पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों ने खड़े होकर वंदे मातरम् गीत गाया।
चौकाघाट सीएचसी पर पुरुष नसबंदी प्रोत्साहन व सम्मान कार्यशाला आयोजित
बैठक मे राष्ट्रीय कार्यसमिति मे पारित प्रस्तावों की जानकारी दी गई व भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों व अभियानो के विषय पर विचार विमर्श कर रणनीति तय की गयी। बैठक की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय व संचालन महानगर महामंत्री जगदीश त्रिपाठी ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संतोष पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश ही नही दुनिया कि सबसे बडी राजनैतिक दल के रुप में उभर कर सामने आयी है, भारतीय जनता पार्टी ने लोगो मे विश्वास पैदा किया है। परिवारवाद की राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद को बढ़ावा दिया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व टीम वर्क का परिणाम है कि हम हर चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर भारतीय जनता पार्टी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही दिशा मे तेजी से आगे बढ रही है।
जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र की फर्जी वेबसाइट से सावधान – सीएमओ
उन्होंने आगे कहा कि द्रौपदी मूर्मू को भाजपा ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर समाज को एक बडा संदेश दिया है, यहां वंशवाद, परिवारवाद की राजनीति नही होती है, बल्कि राष्ट्रवाद पर जोर दिया जाता है। आर्थिक प्रगति का पैमाना समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति से होगा। जनजातीय लोगो के लिए एक गौरवान्वित करने वाला पल होगा, जब उनके बीच मे रही एक साधारण सी महिला देश के सबसे बड़े पद को संभालेगी। उन्होंने पन्ना प्रमुख को सुदृढ़ करने पर जोर दिया।
गर्भावस्था में है टीबी तो बरतें सावधानीं वर्ना होगी बड़ी परेशानी
बैठक के प्रारंभ में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने विषय प्रस्तावना की जानकारी देते हुए आगामी कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा। प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने कहा कि संगठन की ओर से शक्ति केंद्र पर ध्यान केंद्रित कर उसे मजबूती प्रदान करना है।
प्रदेश मंत्री शंकर गिरी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए किए जा रहे तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत जिस प्रकार तेलंगाना में प्रत्येक सांसद, विधायकों को एक एक क्षेत्र में प्रवास का दायित्व सौंपा गया। इसी प्रकार से प्रत्येक जगह, जिले के पदाधिकारी मंडलों में कम से कम 2 दिन प्रवास करेंगे। उन्होंने कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में मरीजों के लिए टिफिन बॉक्स तक पहुंचाने का कार्य किया है जो यह मोदी जी के कारण बनारस में हुआ है, जो मूलभूत अर्थव्यवस्था के साथ-साथ आधुनिक भारत की पहचान को विदेशों में भी बनाया। आज विश्व स्तर पर भारत जो आकर्षण का केंद्र बना और वहां इसलिए कि भारत की अर्थव्यवस्था के साथ-साथ जिस प्रकार कोरोना में कार्य किया वह सभी के लिए नजीर बना।
उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पार्टी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी जनपद में प्रत्येक गांवों व मोहल्लों में तिरंगा पहुंचाने का अभियान प्रारंम्भ करेगी। कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के हर घर में 15 अगस्त को तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव को अविस्मरणीय बनाकर राष्ट्र प्रेम का संचार करेगी।
बैठक के अंत में महानगर उपाध्यक्ष साधना वेदांती ने आये हुये पदाधिकारीगण को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि महानगर पदाधिकारी व क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी व मीना चौबे, क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर सुदामा पटेल व राकेश शर्मा, डॉ वीरेंद्र सिंह, वैभव कपूर, राहुल सिंह, अशोक पटेल, आत्मा विशेश्वर साधना वेदांती, डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव, डॉ गीता शास्त्री, मधुकर चित्रांश, एडवोकेट अशोक कुमार, अभिषेक मिश्रा, मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, नीरज जायसवाल, मधुप सिंह, डॉ हरी केशरी, बृजेश चौरसिया, डॉ अनुपम गुप्ता, दिलीप साहनी, किशन कनौजिया, विवेक मौर्य, डॉ रचना अग्रवाल, इंदु भूषण गुप्त, रवि राय हिलमिल आदि उपस्थित रहे।
इनकी भी रही उपस्थिति
महिला मोर्चा अध्यक्ष कुसुम पटेल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के शोभनाथ मौर्या, किसान मोर्चा के योगेश सिंह पिंकू, अनुसूचित जाति मोर्चा के जितेंद्र सोनकर सहित गोपाल गुप्ता, अभिषेक वर्मा गोपाल, जितेंद्र यादव बाबू, जगन्नाथ ओझा, अजय प्रताप सिंह, अजीत सिंह, शत्रुघ्न पटेल, रतन कुमार मौर्या आदि उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment