वाराणसी: एम एम कॉन्टिनेंटल बुद्धविहार कालोनी कैंटोमेंट नदेसर वाराणसी में प्रेस मीडिया के समक्ष अपने सैकड़ों साथियों के साथ श्री शशिप्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित करके राजनैतिक पार्टी का गठन किया गया.
राष्ट्रीय समता पार्टी का मिशन परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठाने वाली पहली पार्टी होगी.
गर्भवती न करें नादानी वर्ना गर्भस्थ को हो सकती है परेशानी
वन नेसन,
वन इलेक्शन, वन एजुकेशन, वन पेंसन, वन टैक्स, वन फ्लैग, वन राष्ट्र नेम, वन होम वन सर्विस इन
डिफेंस की मांग करने वाली पार्टी होगी, वन होम वन मेंबर वाली
पार्टी होगी, समाज के हर वर्ग को एक
सूत्र में बांधकर चलने वाली पार्टी होगी
राष्ट्रवादी विचारधारा की सोच वाली पार्टी होगी, राष्ट्र प्रेम ही अटल मूलमंत्र होगा किसी भी मजहब, जाति, धर्म पर अमर्यादित भाषा
का प्रयोग ना करने वाली पार्टी होगी, अपने मुद्दे और मिशन से
कभी भी ना भटकने वाली पार्टी होगी, भाईचारा स्थापित करने
वाली संदेशवाहक पार्टी होगी, भारत चुनाव आयोग से
मान्यता प्राप्त पार्टी होगी.
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुरू हुई परिवार नियोजन की टेली कंसल्टेशन सेवा
राष्ट्रीय समता पार्टी के मुद्दें
निम्नलिखित है.
1.
पूर्वांचल अलग
राज्य की स्थापना हो
2.
किसानों को
सिंचाई के लिए 7 हॉर्स पावर बिजली फ्री
मिले.
3. गरीबों का दवाई एवं पढ़ाई
निशुल्क हो.
4.
सेना को आधुनिकता
से लैस किया जाए,
5.
शिक्षा का
आधुनिकीकरण एवं एक समान शिक्षा अनिवार्य हो,
5.महिलाओं को
सरकारी/ गैर सरकारी संस्थाओं में 50% रोजगार अनिवार्य हो,
6.
युवाओं को सेना
में नौकरी 04 साल से बढ़ाकर 17 साल तक किया जाए.
7.
किसानों को 12000 रू सालाना से बढ़ाकर 3000 रू महीना किया जाए.
8.
युवाओं को शिक्षा
के आधार पर रोजगार गारंटी सुनिश्चित हो.
9.
चुनाव आयोग
परिवारवादी राजनैतिक पार्टीयो को परिवारवाद पर रोक के लिये कानून लाये.
10.
मान्यता प्राप्त
पार्टीयो के पदाधिकारियों के पद का सालाना जांच हो,
11.
चार बार के
विधायक सांसद को पेंसन 1 बार का ही मिले।
12.
दो बार से ज्यादा
एक सीट से चुनाव नही लड़ सकता उमीदवार।
13.
पुलिस के जवानों
को उनके घर से 100 किलोमीटर में तैनाती
प्रक्रिया लागू किया जाय
14.
राइट टू प्रोमिश
(RTP) लागू किया जाएगा
आदत है तो बदल डालोः सुबह खाली पेट अचार-पराठे का करते हैं नाश्ता, तो जान लें इसके नुकसान
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संस्थापक सदस्य शशिप्रताप
सिंह, राजकुमार गुप्ता, कैप्टन राजकुमार, श्री मति वंदना सिंह, प्रकाश जायसवाल, पुर्नवासी प्रजापति, रामगोविंद प्रजापति, जगरनाथ कुशवाहा, ठाकुर काशी सिंह, अधिवक्ता नरेंद्र उपाध्यया, संतोष प्रजापति, बिजेंद्रर पाल.
Whatsapp पर Chat छिपाने की धांसू ट्रिक! सबको पता होगा फोन का पासवर्ड, फिर भी नहीं देख पाएगा कोई
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment