Latest News

Friday, July 22, 2022

द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर हर्ष

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति महानगर द्वारा गुरुवार को लहुराबीर स्थित आज़ाद पार्क में 15 वां राष्ट्रपति एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की इस चुनाव में जीतने व देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने पर उनके चित्र पर मुंह मीठा कराकर बधाई दी गई।


देश को मिला महिला सशक्तिकरण महामहिम राष्ट्रपति के रूप में - शशिप्रताप सिंह

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एडवोकेट सूर्य कुमार गौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने दीनदयाल उपाध्याय जी के आखिरी पंक्ति के व्यक्ति को आज भारत का राष्ट्रपति बना कर एक इतिहास रच दिया। आज उन्होंने साबित कर दिया कि आखिरी पंक्ति में बैठा व्यक्ति भी शीर्ष नेतृत्व कर सकता है।

दो मिनट की जांच कराएं, सर्वाइकल कैंसर का पता लगाएं

वक्ताओ ने इस मौके पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह को ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दिया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  अध्यक्ष अरविंद खरवार, सिद्धनाथ गौड़, मनोज गौड़, राधेश्याम गौड़, मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, सोमनाथ विश्वकर्मा, ओम प्रकाश यादव बाबू , जितेंद्र गुप्ता, हर्षिता गुप्ता, धर्मेश गौड़ बाबू , विष्णु शंकर शाह, दीपक गौड़, विश्वनाथ विश्वकर्मा, मनोज गौड़, आर्यन यादव, सतीश कुमार गौड़, सोनू तिवारी, संदीप कुमार गौड़, शिवम खरवार, कृष्णानंद आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अब ऐप से चेहरे की पहचान कर दर्ज होगी चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment