रोजाना हमारी निगाहों के सामने से कई ऐसी चीजें गुजरती हैं जिनके बारे में हमें जानकारी नहीं होती फिर भी हम उनको नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन कई लोगों को इनके बारे में जानने की कौतूहल रहती है. कहावत है कि हर चीज के पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होता है. इसीलिए वह इनके जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक सवाल है कि शर्ट के कॉलर पर दो बटन क्यों लगे होते हैं, आइए जानते हैं....
आपने देखा
होगा कि शर्ट्स के कॉलर के ऊपर दो छोटे-छोटे बटन लगे होते हैं, जिनको हम फैशन ट्रेंड समझकर पहनते हैं
लेकिन इन बटनों का खास महत्व होता है. जिसकी वजह से इनको कॉलर पर लगाया जाता है.
आपको बता दें कि शर्ट्स के कॉलर पर लगे इन छोटे-छोटे बटनों को डाउन कॉलर कहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ट्रेंड का जुड़ाव पोलो खेल से माना जाता है.
अगर पाना है नपुंसकता और शीघ्रपतन से निजात तो हमेशा बनाये रखें हींग का साथ, जानें कैसे
दरअसल, पोलो खेलने वाले घुड़सवारों को इस बात
की शिकायत रहती थी कि घोड़े की तेज रफ्तार की वजह से शर्ट का कॉलर उनके फेस पर आ जाते थे, जिसकी वजह से उनका ध्यान बंट जाता था.
परिणामस्वरूप पोलो प्लेयर्स के लिए खास शर्ट तैयार की गईं. जिसमें इन शर्ट के कॉलर
पर दो बटन लगे होते थे. जिनको प्लेयर खेल के समय बंद कर लेते थे. खास मकसद के लिए
लगाए गए ये बटन बाद में फैशन का हिस्सा बन गए. लेकिन इनकी असल वजह से ज्यादातर लोग
आज भी वाकिफ नहीं हैं.
शिल्पी राज के भोजपुरी गाने 'बलमुआ डॉक्टरवा' ने मचाया धमाल, 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले 1 दिन में
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment