Latest News

Wednesday, June 1, 2022

UPPCS Pre Exam Date: इस दिन होगी पीसीएस प्री परीक्षा 2022 की परीक्षा, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

UPPCS Pre Exam Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर है. पीसीएस प्री 2022 परीक्षा (UPPCS Pre Exam Date 2022) 12 जून को आयोजित होगी. 




प्रदेश के 28 जिलों में दो सत्रों में आयोजित होगी पीसीएस प्री परीक्षा
परीक्षा का आयोजन प्रदेश में 28 जिलों में होगा. आगरा, गाजीपुर, ज्योतिबा फुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर, मथुरा,देवरिया और मऊ के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी. 

भाजपा दीनदयाल मंडल में हुआ स्वच्छता अभियान

ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा का आयोजन दो पालियों सुबह 9:30 से 11:30 बजे और अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे किया जाएगा. अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट upsc.up.nic.in पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र व अनुदेश डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति के साथ उपस्थित होना होगा. 

मिशन शक्ति ब्रम्हवादिनी द्वारा लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सोहर, विवाह गीत व भजन पर झूमें लोग

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. उसके बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार ने यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर वाराणसी भाजपा महानगर ने तैयार की कार्यक्रमों की रूपरेखा

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment