Latest News

Monday, June 6, 2022

शिवसेना का मोदी सरकार के 8 साल होने पर बीजेपी पर निशाना- 'छटपटा रही है जनता...'

शिवसेना ने अपने मुख्यापत्र सामना में एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा है कि एक ओर देश की जनता परेशानियों से छटपटा रही है तो वहीं देश का राजा कार्यकाल के आठ साल पूरे होने पर जश्न में डूबा है.




कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग का जिक्र करते हुए संपादकीय लेख में कहा गया कि सरकार दावे करती रही है कि धारा 370 हटाने से कश्मीर में शांति स्थापित हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए लेख में कहा गया कि हिन्दुत्व को लेकर गला फाड़ने वाले जरूरत पड़ने पर चुप बैठ जाते हैं. लेख में कहा गया कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का सहारा लेकर बीजेपी ने पिछली बार सरकार बना ली, लेकिन कश्मीर की स्थिति देख अब लोगों को उनकी हकीकत का अंदाजा लग चुका है.

भाजपा महानगर ने मनाया योगी जी का जन्मदिवस

'कश्मीरियों को कहीं देशद्रोही न करार कर दिया जाए'

तंज कसते हुए संपादकीय में कहा गया की बीजेपी का विरोध करने वाले कश्मीरियों को कहीं देशद्रोही न करार कर दिया जाए. सामना ने पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया और इसपर शक जताया. लेख में कहा गया कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुओं के प्रति अपना 56 इंच का सीना और दिलदारपन दिखाया है. 

भाजपा किसान मोर्चा ने की अमृत सरोवरों की सफाई

सामना में बीजेपी पर शिवसेना का निशाना यहीं नहीं थमा. महाराष्ट्र की इस पार्टी ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी एक अजीब रसायन है. ये लोग वैसे तो राष्ट्रीय अथवा हिंदुत्व के मुद्दों पर गला फाड़कर बात करते रहते हैं, लेकिन  जब हिंदुत्व सचमुच संकट में आता है तब मुंह में नमक का ढेला लेकर चुप बैठे नजर आते हैं. कश्मीर घाटी में हिंदू पंडितों की हत्या सत्र और पलायन पर बीजेपी और उनके दिल्ली के मालिक चुप्पी साधे बैठे हैं. मोदी सरकार का आठवें जन्मदिन पर बीजेपी वाले देशभर में मना रहे हैं.'

भाजपा कार्यकर्ताओं ने दारानगर वार्ड में किया स्वच्छता अभियान

लेख में आगे कहा गया कि आठ वर्षों के कालखंड को उत्सवी स्वरूप दिया जा रहा है. सिर्फ आठ वर्षों में मोदी सरकार ने किस तरह से देश को नंदनवन बना दिया, इसका उदाहरण दिया जा रहा है. कश्मीर से 370 हटाया, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की, आतंकवादियों की कमर तोड़ दी आदि-आदि कहा जा रहा है. लेकिन ये भजन-कीर्तन जारी रहने के दौरान कश्मीर घाटी में लगी आग की आंच इन उत्सवी लोगों को न लगे, इस पर हैरानी होती है. 

भाजपा किसान मोर्चा ने की अमृत सरोवरों की सफाई

शिवसेना ने कहा कि जिस सर्जिकल स्ट्राइक का गुणगान किया जा रहा है, उस सर्जिकल स्ट्राइक को भुनाकर पिछला चुनाव जीते, लेकिन आज कश्मीर की अवस्था ज्यादा ही बिगड़ गई है और वहां हिंदुओं के खून की नदी बह रही है. कश्मीरी पंडित मारे जा रहे हैं. हिंदुओं ने सामुदायिक पलायन शुरू कर दिया है. कश्मीर की सड़कों पर उतरकर पंडितों का समूह बीजेपी को गालियां और श्राप दे रहा है. 


इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment