वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 4 जून 2022 दिन शनिवार है. ये दिन भगवान शनिदेव जी को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से इनकी पूजा- अर्चना की जाती है. जानें आज का दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष: आज
मेष राशि के लोगों के लिए भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी. घरेलू सुख बाधित
रहेगा लेकिन जीवन में उमंगें-तरंगे दिख रही हैं. प्रेम ओर संतान की स्थिति अच्छी है. इस
राशि के लोगों को अपना स्वभाव फ्लेक्सिबल रखना होगा, सरकारी नौकरी करने वालों के काम बनने
में मुश्किल आएगी. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वालों को नुकसान झेलना पड़ सकता है. सिर दर्द और आंखों में जलन हो सकती है, इसलिए सेहत को लेकर सावधान रहें.
धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आपकी रुचि बढ़ेगी. पारिवारिक मामलों में
कोई भी निर्णय लेने से पहले सभी की राय लें.
वृष: इस
राशि के कर्म क्षेत्र से जुड़े लोगों को मल्टिपल टास्क करने पड़ सकते हैं. आज के
दिन इन कार्यों में सफलता भी मिल सकती है. कारोबारियों के लिए आय के नए स्रोत
बनेंगे, व्यापारिक
मामलों में जोखिम उठाने का साहस नहीं करना चाहिए. युवाओं के लिए आज का दिन मनोरंजन
से भरा रहने वाला है. घर के विवादित मामलों में बहुत सोच समझ कर ही निर्णय लें, जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने में गलती
हो सकती है.
बेहद फायदेमंद है पुरुषों के लिए खजूर, ऐसे इस्तेमाल करने पर होते हैं अनगिनत लाभ
मिथुन: इस
राशि के लोगों के जॉब की बिगड़ती स्थितियों में सुधार नजर आएगा. मानसिक तनाव भी
काफी कम होगा. व्यापारी फैक्ट्री और शॉप में अग्नि दुर्घटना को लेकर अलर्ट रहें.
विद्यार्थी वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें और उसे पाने के लिए कठिन
परिश्रम से पीछे न हटें. गठिया रोगियों को दर्द का सामना करना पड़ सकता है, अधिक दर्द होने पर कोई दर्द नाशक तेल
लगा सकते हैं. दान पुण्य की ओर आप आकर्षित रहेंगे.घर के मुखिया अपने स्वास्थ्य का
ध्यान रखें, महिलाओं को
घर की साज सज्जा करनी चाहिए.
कर्क:
शनिवार को कर्क राशि के लोगों को विदेश की कंपनियों में नौकरी के लिए कोशिश करनी
चाहिए. विदेशों से जॉब के मौके मिल सकते हैं. फाइनेंस से जुड़ा बिजनेस करने वालों
को लाभ हो सकता है. जीवनसाथी
के साथ एक लंबे अरसे के बाद आप समय बिता पाएंगे. यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने
सामान की चिंता करें. जरूरत के हिसाब से चीजें उपलब्ध होंगी. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार सब बहुत अच्छा है.
बजरंग बली की अराधना करते रहें. स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है. सेहत को लेकर
सावधान रहें.
कानपुर में हुए हिंसा के मास्ट रमाइंड हयात जफर हाशमी की तलाश में जुटी पुलिस, विवादों से है नाता
सिंह: नए
व्यापार के लिए आज का दिन शुभ है, जिस व्यापार का अनुभव न हो उसमें कोई बड़ा निवेश नहीं करना चाहिए.इस
राशि के लोगों के प्रमोशन के साथ स्थानांतरण की संभावना है. कुछ और बड़ी
जिम्मेदारी मिलेगी तो क्षमता दिखाने का मौका मिलेगा. इंजीनियरिंग और मेडिकल की
तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह समय अच्छा है. सेहत के मामले में लापरवाही
ठीक नहीं है. रिश्तेदारों और आस पड़ोस से वाद-विवाद करने से बचें, सबके साथ मेलजोल से रहें.
कन्या:
कन्या राशि के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के अच्छे अवसर प्राप्त
होंगे. इन अवसरों का लाभ लेना चाहिए. युवा वर्ग किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न
करें बल्कि पहले उसकी बातों का सत्यापन तो कर लें. गर्भवती महिलाएं सेहत को लेकर
सजग रहें और निर्देशों को पालन करें, अन्य लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा.
मित्रों की संख्या में बढ़ोतरी करें, यह मित्र ही सुख दुख के साथी और समस्या
से उबारने वाले होते हैं. नया घर खरीदने का प्लान कर सकते हैं.
हिंसा में शामिल 18 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में शामिल उपद्रवियों की संपत्ति होगी जब्त
तुला: तुला
राशि के लोग रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे. व्यापारिक लाभ होगा. आज का दिन सुखद
रहेगा. कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं. इस राशि के लोगों को अपने मान-सम्मान
की चिंता रहेगी, आपको
ऑफिशियल यात्रा भी करनी पड़ सकती है. नकारात्मकता घनिष्ठ रिश्तों में भी खटास पैदा
कर सकती है, इसलिए इसे
बचाने का प्रयास करें. मित्रों के साथ संबंधों में और भी मधुरता आएगी.
वृश्चिक:
इस राशि के लोग आज ऑफिशियल कामों में व्यस्त नजर आएंगे. व्यापारिक शत्रु और विरोधी
सक्रिय हो सकते हैं, इनकी पहचान
कर बहुत अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है. घर में प्रसन्नता का माहौल रहेगा. पिता जी
के साथ समय व्यतीत करें, उनका
आशीर्वाद आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दोस्तों के साथ कहीं यात्रा पर जाने की
योजना बन सकती है. अच्छा है कभी कभी दोस्तों के साथ बाहर घूमना चाहिए. मित्रों के
लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा. पुराने रोग उभर कर आ सकते हैं इसलिए स्वास्थ्य
के मामले में कोताही बिल्कुल भी न बरतें.
शतावरी में है सेहत का भंडार, महिला हो या पुरुष दोनों पर दिखेगा कमाल!
धनु: इस
राशि के लोगों को सहकर्मियों के साथ विवाद से बचना चाहिए. सोने चांदी के
व्यापारियों के लिए आज का दिन लाभकारी सिद्ध होगा, वे अच्छा मुनाफा कमाएंगे. परिवार में
भाई-बहनों के साथ अच्छे संबंध रखें. गर्मी से स्किन को लेकर कुछ दिक्कतें सामने आ
सकती हैं इसलिए यदि धूप में निकलें तो स्किन को अच्छी तरह से ढक लें. मन किसी बात
को लेकर उदास हो सकता है. युवाओं को बुरी संगत से दूर रहना चाहिए क्योंकि उन्हें
अच्छी संगत ही लाभ देने वाली है.
मकर:
शनिवार को इस राशि के लोगों में आत्मचिंतन की प्रवृत्ति विकसित होगी. सरकारी
क्षेत्रों से आपको लाभ प्राप्त होगा. व्यापारियों की आय की स्थिति बेहतर होगी.
युवाओं का ज्ञान बढ़ाने का प्रयास सफल होगा, उन्हें खूब अध्ययन करना चाहिए और जरूरत
पर लाइब्रेरी से भी कंसल्ट करना चाहिए. शुगर के मरीज हैं वह तो मीठी चीजों से
परहेज करें. अत्याधिक मीठा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. आज आपके घर पर मेहमानों
का आगमन होगा,
कुंभ: इस
राशि के लोगों में से जिन्होंने हाल ही में ऑफिस जॉइन किया है वह काम को लेकर कुछ
परेशान नजर आएंगे. युवाओं को पुराने ख्यालों में ज्यादा नहीं खोना चाहिए, उन्हें तो आगे के बारे में विचार करना
है. समय की बर्बादी से बचें. आपके माता-पिता का स्वास्थ्य यदि पिछले दिनों कुछ
खराब था तो आज उनकी सेहत अच्छी रहेगी. पुराने शत्रु एक्टिव हो सकते हैं इसलिए उनसे
बहुत अलर्ट रहने की आवश्यकता है. शत्रु उपद्रव की आशंका है लेकिन शत्रु शमन भी हो
जाएगा. सेहत ठीक है.
मीन: इस राशि के लोगों की निर्णय लेने की क्षमता बहुत अच्छी हो गई है. सोच में स्पष्टता आ गई है. विद्यार्थियों के लिए शुभ संकेत है. प्रेम में थोड़ी तू-तू, मैं-मैं हो सकती है. मीन राशि के लोगों को महत्वपूर्ण काम में जल्दबाजी करना महंगा पड़ेगा. ऑफिस में कर्मचारियों से तालमेल बिठाकर चलना होगा. कारोबारियों को धन उधार देने से बचना चाहिए. धन फंस सकता है. एनजीओ से संबंधित कार्य करने वालों के लिए समय अच्छा है, उनके कार्य सफल होंगे.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित
है. पूर्वांचल
खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment