वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 18 जून 2022 दिन शनिवार है. ये दिन भगवान हनुमान और शनिदेव जी को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से इनकी पूजा- अर्चना की जाती है. जानें आज का दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.
मेष: शनिवर को व्यापारिक सफलता का योग
बन रहा है. कोर्ट-कचहरी
के काम पूरे होंगे. पैतृक सम्पत्ति में इजाफा होगा. हेल्थ थोड़ी नरम-गरम रहेगी. प्रेम की स्थिति काफी अच्छी दिखाई दे
रही है. संतान पक्ष से अच्छी स्थिति दिख रही है। जीवनसाथी की हेल्थ पर ध्यान देने की
जरूरत है. आज के दिन शनिदेव की अराधना करते रहें. आपको किसी अनजान व्यक्ति के साथ
साझेदारी में व्यवसाय करना नुकसानदायक रहेगा. किसी कानूनी मामले में आपको खुशखबरी मिल
सकती हैं.
आधुनिक गर्भ निरोधक साधन, मातृ मृत्यु कम करने में सहायक
वृषभ: आज यात्रा का योग बन रहा
है. धार्मिक बने रहेंगे. रुका
हुआ काम चल पड़ेगा. शनिवार को स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-व्यापार-संतान की स्थिति बहुत
अच्छी है. आज के दिन नीली वस्तु पास रखें. धन को लेकर आज आपका व्यवहार लापरवाही
वाला रहेगा. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.
मिथुन: किसी प्रकार का रिस्क न
लें, परेशानी
में पड़ सकते हैं. शनिवार को परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम और संतान मध्यम है. बिजनेस के हिसाब से दिन ठीक बीतेगा.
शनिदेव की अराधना करते रहें. अभिमान त्याग किसी अनुभवी की सलाह अवश्य लें.जल्दी ही
कोई रास्ता मिलेगा. मामूली बातों को अनदेखा करें अन्यथा अकारण ही विवाद गहरा सकता
है.
बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को योगी सरकार देने जा रही बड़ी राहत
कर्क: स्वास्थ्य पहले से बेहतर
दिखाई दे रहा है. प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्छी है. आज प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है. सुखद और आनंददायक समय है. शनितत्व का दान करें. आज का दिन आपके
लिए लाभदायक रहेगा. परिवार में पूजा-पाठ, भजन, कीर्तन आदि का आयोजन हो सकता है. परिवार
के किसी सदस्य से किए हुए वादे को आज आप पूरा करेंगे. जीवनसाथी को कोई नई नौकरी प्राप्त हो सकती है.
जीवनसाथी से चली आ रही परेशानी दूर होगी.
सिंह: व्यापार आपका सही चल रहा
है. अपने पास पीली वस्तु रखें. आज का दिन आप भागदौड़ से दूर रहकर शांति से बिताना
पसंद करेंगे. जिस भी कार्य में जुटेंगे उसमे संध्या तक ही सफलता मिल सकती है शत्रु
पक्ष परास्त होगा. नुकसान
पहुंचाने की कोशिश करेंगे लेकिन उनकी एक नहीं चल पाएगी. स्वास्थ्य अच्छा है. खान-पान का
ध्यान रखें तो बेहतर होगा.
कन्या: विद्यार्थियों, लिखने-पढ़ने वालों के लिए अच्छा समय
है. जो लोग इंजीनियरिंग या तकनीक के क्षेत्र में काम करते हैं उनके लिए सुखद समय
है.छात्र पढ़ाई का ध्यान रखें. भावनाओं में आकर कोई निर्णय न लें. बाकी स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा है. हनुमान जी का
ध्यान करें.
इलायची का पानी पीने से मिलेगा इन समस्याओं से छुटकारा, जानें कब और कैसे करें सेवन
तुला: आज घर में कुछ उत्सव संभव
है. मां
के स्वास्थ्य में सुधार होगा लेकिन कलह से बचें, परिवार में तनाव हो सकता है. प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्छी
है. भगवान
भोलेनाथ की अराधना करते रहें. आज के दिन कार्य मे अधिक सतर्कता बरतने की सलाह है.
आज आपका मन कार्य करते हुए भी कही और रहेगा जिससे कार्य बिगड़ सकते है. वाहन चलाते
समय ध्यान रखें.
वृश्चिक: जीवन में तरक्की के योग
हैं. स्वास्थ्य
आपका अच्छा रहेगा. प्रेम
और व्यापार बहुत अच्छा है. बिजनेस दृष्टिकोण से सुखद समय है. यदि आप किसी नए
वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसके लिए माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा. कहीं से आपका
रूका हुआ धन मिल सकता है. परिवार का कोई सदस्य आपकी कड़वी बातों से रुष्ट हो सकता
है, जिन्हें
आपको मनाना होगा.
धनु: आज के दिन वाणी पर नियंत्रिण
रखें. कहीं भी पूंजी निवेश बिल्कुल न करें. ज्यादा खर्चा न करें. स्वास्थ्य
ठीक है. प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी है. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा.
शनिदेव की अराधना करते रहें. मांगलिक आयोजनों से जुड़ेंगे. वाणी व्यवहार असरदार
रहेंगे. तेजी बनाए रखेंगे. यात्रा संभव है.
कल जुमे की नमाज को लेकर CM योगी का अधिकारीयों को सीधा निर्देश, ढिलाई पर शासन करेगा कार्रवाई
मकर: आज के दिन आपके सितारे चमकते
दिख रहे हैं. दिन अच्छा जाएगा. सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो रहा है. हेल्थ, प्रेम, व्यापार बहुत अच्छा है. बस किसी भी
विपरीत लिंगी से सम्बन्धों में सावधान रहिएगा. मां काली की अराधना करते रहें. आज
का दिन शुभ होगा. कार्यक्षेत्र
में आपके कोई शत्रु आपकी पदोन्नति में बाधा बन सकते है, जिसको लेकर आप का मन दुखी रहेगा.
कुंभ: आज के दिन मन व्याकुल
रहेगा. सिरदर्द
और नेत्रपीड़ा परेशान कर सकती है. आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा हरेगा. लापरवाही ना
करें अन्यथा परिणाम गंभीर हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र पर कुछ ना कुछ बदलाव लाने का
प्रयास करेंगे. व्यापार भी ठीक चलेगा. आज आप अपने पास हरी वस्तु पास रखें. यदि
आपका अपने भाइयों से कोई विवाद चल रहा था, तो आपको उसे बातचीत के जरिए सुलझाना
होगा. कोई भी फैसला सोच समझ कर लें.
मीन: आर्थिक योजनाएं फलीभूत
होंगी. आज किसी भी यात्रा में लाभ मिलेगा. आज रुका हुआ धन वापस मिलेगा. हेल्थ के
मामले में दिन अच्छा रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है. भगवान भोलेनाथ की
अराधना करते रहें. आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित
समस्या हो सकती है. आपको उचित व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा, जिससे आपको लाभ होगा. छोटे व्यापारियों
को मन मुताबिक लाभ न मिलने के कारण वह थोड़ा परेशान रहेंगे.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित
है. पूर्वांचल
खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment