हींग खाने में केवल बेहतरीन खुशबू लाने का काम ही नहीं करती, बल्कि इसके कई और भी लाभ हैं. यह हींग पुरुषों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. हींग पुरुषों में होने वाली सेक्सुअल समस्याओं से राहत भी पहुंचा सकती है. सम्सयाएं जैसे शीघ्रपतन, नपुंसकता आदि. वहीं, हींग से पेट दर्द, गैस, इनडाइजेशन और उल्टी जैसी समस्याओं से भी निजात मिलता है. जानें फायदे-
नपुंसकता
और शीघ्रपतन की दवा कही जाती है हींग
बताया जाता है कि हींग से पुरुषों
में नपुंसकता और शीघ्रपतन की समस्या को खत्म किया जा सकता है. इसके लिए आपको एक
ग्लास गर्म पानी ले लें और फिर इसमें हींग पाउडर मिला लें. इससे ब्लड फ्लो बढ़ता
है. इसके अलावा, हींग पाउडर
में थोड़ा सा शहद और अदरक मिलाकर इसका सेवन करने से खांसी और ब्रोंकाइटिस की
परेशानी से भी निजात मिलती है.
NEET PG 2022 Result : नीट पीजी रिजल्ट 10 दिन में जारी, स्कोर ऐसे चेक करें
हींग कम करती है कैंसर का रिस्क
यह भी बताया जाता है कि एंटी
ऑक्सीडेंट्स से भरपूर हींग का सेवन करने से कैंसर का रिस्क कम होता है, क्योंकि वह फ्री रैडिकल्स से बॉडी का
बचाव कर सकती है. हींग से कैंसर सेल्स के डेवलपमेंट में रुकावट पैदा होती है
शिल्पी राज के भोजपुरी गाने 'बलमुआ डॉक्टरवा' ने मचाया धमाल, 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिले 1 दिन में
हींग दिलाती है दर्द से आराम
अगर आपको किसी भी तरह का दर्द है तो दवाइयों का सेवन करने से
पहले हींग का सेवन करें. हींग आपको सिर, पेट या जोड़ों के दर्द
से छुटकारा दिला सकती है. हींग में कोमरिन्स नाम का तत्व मौजूद होता है, जो खून को पतला करता है और फ्लो बढ़ाता है. इसके साथ ही, ब्लड कोलेस्ट्रॉल और बॉडी में टाइग्लिसराइड का लेवल भी घटा सकता
है. ऐसे में हाइपरटेंशन से बचाव किया जा सकता है.
UPPCS Pre Exam Date: इस दिन होगी पीसीएस प्री परीक्षा 2022 की परीक्षा, एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
इनडाइजेशन से भी मिलता है छुटकारा
बताया जाता है कि हींग अपच की परेशानी का रामबाण इलाज है. दरअसल, हींग में एंटी इनफ्लेमटरी और एंटी ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं
जो इनडाइजेशन को दूर करते हैं. इससे कब्ज की परेशानी भी दूर होती है. अगर नाभि के
पास हींग का लेप लगाया जाए तो पेट दर्द, पेट फूलने की परेशानी
और भारीपन जैसी परेशानी दूर होती है.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment