Latest News

Sunday, June 19, 2022

साइकिल से गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति, उठकर बोले बाइडेन- मैं अच्छा हूं, साइकल के पैडल में अटक गया था शू

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शनिवार को साइकिल से गिर पड़े। बाइडेन साइकिल चला रहे थे जैसे ही वो रुके उनका संतुलन बिगड़ गया और बाइडेन साइकिल सहित गिर पड़े। उनके साथ चल रहे सिक्यूरिटी स्टाफ ने उठने में उनकी मदद की। दरअसल उनका बाइकिंग शू साइकिल के पैडल में अटक गया था जिससे बाइडेन का बैलेंस बिगड़ गया। उठने के बाद बाइडेने बोले-मैं अच्छा हूं।




बाद में व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया जैसा कि राष्ट्रपति ने बताया कि उतरते वक्त उनका शू साइकिल के पैडल में फंस गया था जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया। बाइडेन अच्छे हैं। उन्हें किसी भी मेडिकल अटेंशन की जरूरत नहीं है। बाइडेन अपने परिवार के साथ रहेंगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है।

मौलाना तौकीर रजा ने मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात

79 साल के बाइडेन इन दिनों अमेरिकी राज्य डेलावेयर में छुटि्टयां बिता रहे हैं। वे अपनी पत्नी के साथ यहां रेहोबोथ बीच पर अपनी वेडिंग एनिवर्सरी मनाने आए हैं। बाइडेन अपनी पत्नी जिल बाइडेन के सात बीच के पास स्थित स्टेट पार्क में साइकिल चला रहे थे।

पिछले महीने प्लेन की सीढ़ियों पर गिरते-गिरते बचे थे बाइडेन
पिछले महीन बाइडेन उनके ऑफिशियल प्लेन एयरफोर्स वन की सीढ़ियों पर चढ़ते समय गिरते-गिरते बचे थे।

इस राशि के लिए दिन बहुत अच्छा रहेगा, कहीं भी पूंजी निवेश न करें ये जातक, पढ़ें आज का राशिफल

अटलांटा में तीन बार लड़खड़ाए थे
ऐसी ही घटना पिछले साल अटलांटा में हुई थी। जब बाइडेन को प्लेन की सीढ़ी पर तीन बार लड़खड़ा गए थे। बाद में बाइडेन ने कहा कि हवा के तेज झोके के कारण घटना हुई।

राशन वितरण में अनियमितता ,घटतौली ,राशन चोरी के शिकायत पर मानवाधिकार आयोग द्वारा दिया गया जिलाधिकारी को जांच के आदेश

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment