Latest News

Saturday, June 25, 2022

CBSE 10वीं और 12वीं टर्म 2 का फाइनल रिजल्ट कब हो सकता है जारी, हुआ खुलासा!

CBSE Term 2 Results 2022: सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 के बोर्ड परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करेगा. कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और मूल्यांकन काम चल रहा है. एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र सीबीएसई बोर्ड की वेबसाइट - cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.




websites List for CBSE Class 10, Class 12 Term 2 Results
cbseresults.nic.in
results.gov.in
digilocker.gov.in


स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट UMANG app पर भी देख सकते हैं. सीबीएसई टर्म 2 रिजल्ट चेक करने के लिए, स्टूडेंट्स को अपने बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और स्कूल कोड के साथ लॉगिन करना होगा. रिजल्ट चेक करने के सभी स्टेप्स यहां दिए गए हैं.


मुंबई हमले का मास्टरमाइंड साजिद मीर जिंदा पकड़ा गया, कभी पाक ही कहता था- वो मर गया है


How to check CBSE Term 2 Result 2022

  • रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको CBSE Class 10 और Class 12 term 2 Results का लिंक मिलेगा.
  • अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें.
  • अब यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें.
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

सीबीएसई टर्म 2 के नंबरों के साथ फाइनल रिजल्ट भी जारी करेगा. इससे पहले, बोर्ड ने टर्म 1 के रिजल्ट की घोषणा की थी, जिसमें केवल फर्स्ट टर्म परीक्षा में स्टूडेंट्स द्वारा प्राप्त नंबरों की जानकारी दी गई थी. फाइनल रिजल्ट मार्क सीट में अन्य डिटेल्स के साथ छात्रों के पास या फेस का स्टेट्स भी होगा.

फेसबुक-इन्स्टाग्राम से करें अंधाधुंध कमाई! Mark Zuckerberg ने खुद बताए मालामाल बनने के 5 तरीके

सीबीएसई ने अप्रैल में कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 2 की फाइनल परीक्षाएं आयोजित की थीं. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय बोर्ड जुलाई में 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करेगा. जुलाई का पहला सप्ताह कक्षा 10वीं के परिणाम ला सकता है, और जुलाई के तीसरे सप्ताह में कक्षा 12वीं के परिणाम देखने को मिल सकते हैं.

बाल विवाह रोकने हेतु ग्राम बाल संरक्षण समितियों को किया जाए सक्रिय- दीपांकर आर्य

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment