Latest News

Monday, June 13, 2022

डेयर संस्था से रेलवे स्टेशनों पर फंसे बच्चों का बचाव एवं पुनर्वास का कार्य और शिक्षा रैली निकाला

वाराणसी: डेयर एक स्वैच्छिक  संस्था है जो वाराणसी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मुसीबत में फंसे बच्चों का बचाव एवं पुनर्वास का कार्य करती है।




वाराणसी में और स्टेशनों के आसपास के गरीब बच्चों के लिए अनौपचारिक शिक्षा केंद्र भी चलाया जाता है | आज दिनांक 12-06-2022 को  बाल मजदूरी विरोध दिवस के अवसर पर संस्था मे आवासीय और अनौपचारिक शिक्षा केंद्र के बच्चों के साथ बाल मजदूरी  को रोकने के लिए वाराणसी रेलवे स्टेशन के सामने रैली निकाला गया | बच्चों द्वारा बाल मजदूरी विरोध पर नारा भी लगाया गया|


रैली में डेयर संस्था निदेशक फादर अभी,  प्रोग्राम कॉर्डिनेटर फादर लिजो,  सिस्टर मंजू और डेयर संस्था के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे| रैली में स्टेशन अधीक्षक, जी.आर.पी. तथा आर.पी.एफ. का सहयोग प्राप्त हुआ | रैली के बाद बच्चों को नाश्ता भी कराया गया।

No comments:

Post a Comment