Latest News

Saturday, June 11, 2022

असदुद्दीन ओवैसी को अनिल राजभर की सीधी सलाह, बोले- AIMIM अध्यक्ष ज्ञानवापी मामले पर SC के फैसले का इंतजार करें

मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर शनिवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर अपने दो दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे. मंत्री अनिल राजभर ने सुबह काजी देवर गो आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया और अफसरों को जरूरी निर्देश दिए. उनके साथ बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह और विधायक प्रभात वर्मा भी मौजूद रहे. इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद प्रदेश भर में हुए बवाल पर बयान दिया. साथ ही ज्ञानवापी मामले को लेकर ओवैसी को सलाह भी दी.  




निरीक्षण के बाद मंत्री अनिल राजभर ने एक निजी होटल में आयोजित गरीब कल्याण जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, तमाम योजनाओं का लाभ उठा रहे लाभार्थी और जिले के तमाम लोग उपस्थित रहे. वहीं, मंत्री अनिल राजभर ने सर्किट हाउस में सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर बल दिया. इसके बाद जिले के अफसरों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा भी की. 

आज का राशिफल: पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें इस राशि के लोग, इन तीन राशियों पर शनिदेव रहेंगे मेहरबान, पढ़ें आज का राशिफल

लोगों द्वारा प्रायोजित हैं दंगे 
अपने पहले दिन के दौरे में मंत्री अनिल राजभर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में जो दंगे हो रहे हैं, वह कुछ लोगों द्वारा प्रायोजित हैं. कुछ लोगों द्वारा समय-समय पर ऐसी साजिश की जाती है. मंत्री ने साफ किया कि जो लोग सड़कों पर उपद्रव कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है. जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें चिन्हित किया जा रहा है. मंत्री ने आगे कहा कि यूपी में अशांति फैलाने की छूट किसी को नहीं है. 

आज की ताजा ख़बरें: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 11 जून के बड़े समाचार

ओवैसी को दी सलाह 
अनिल राजभर ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी दंगों के नाम पर नफा नुकसान की राजनीति नहीं करती है. देश और प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाना हमारी जिम्मेदारी है. किसी भी व्यक्ति को किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई अधिकार नहीं है. नूपुर शर्मा ने जो बयान दिया, पार्टी ने संज्ञान लेकर कार्यवाही की. जिन लोगों ने उपद्रव किया उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. वहीं ओवैसी को सलाह देते हुए मंत्री ने कहा कि उनको इंतजार करना चाहिए और ज्ञानवापी मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए. 

UP Board Result 2022 इन ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट करें चेक, यहां देखें सबसे आसान तरीका

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment