Latest News

Saturday, June 4, 2022

वाराणसी के लोहता थाने पर तैनात दारोगा की प्रेमिका का हंगामा

वाराणसी: पहले शादी का झांसा देकर प्यार करने वाले दारोगा द्वारा शादी से इंकार करने पर प्रेमिका लोहता थाने पहुंच कर जम कर हंगामा किया। इस दौरान प्रेमिका ने अपने प्रेमी दारोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, साथ ही दारोगा से शादी कराने की गुहार लगाई।




मामला लोहता थाने पर तैनात एक दारोगा का है। कुशीनगर की रहने वाली एक अध्यापिका 25 वर्षीय युवती से दारोगा का प्रेम दो वर्ष पुर्व हुआ था। दारोगा द्वारा अध्यापिका युवती से शादी करने की बात कर के पिछ्ले एक वर्ष से लिव इन रिलेशन में रह रहा था।आरोप है कि जब मन भर गया तो अब दारोगा शादी करने से मना करने लगा। प्रेमिका द्वारा लाख प्रयास करने के बाद भी दारोगा बार बार शादी से मना करता रहा। जिसके बाद अध्यापिका कुशीनगर से आकर दो दिन से लगातार लोहता थाने का चक्कर काट रही है शनिवार को दोपहर से ही लोहता थाने में आकर वह अपने प्रेमी दारोगा के खिलाफ गम्भीर आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ी है।

अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं द्वारा महापुरुषों के प्रतिमा की हुई साफ सफाई

इसी थाने में तैनात प्रेमी दारोगा से उसकी तिखी झड़प भी हुई। महिला हैल्प डेक्स के कक्ष मे घंटो पंचायत के बाद भी मामला नही सुलझ पाया। अध्यापिका प्रेमिका ने लोहता पुलिस को दारोगा पर मुकदमा दर्ज करने के लिये लिखित प्रार्थना पत्र दिया है।

कानपुर घटना को लेकर शुभासपा नेता शशिप्रताप सिंह का योगी सरकार पर हमला, कहा- ओमप्रकाश राजभर की बातों को सरकार गंभीरता से लेती तो शायद घटना न होती


इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment