Latest News

Wednesday, June 08, 2022

कलयुग में विपत्ति बांटने की सर्वश्रेष्ठ औषधि है रामायण की कथा - बालक दास जी

वाराणसी: 7 जून अखिल भारतीय सनातन समिति, जैतपुरा वाराणसी द्वारा आयोजित मां बागेश्वरी देवी के प्रांगण जैतपुरा में चल रहे रामकथा के सातवें दिन पर पूज्य संत बालक दास जी महाराज ने कहा कि अयोध्यावासी सहित राज दरबार के लोगों को जब यह मालूम हुआ कि प्रभु राम को राजगद्दी न देकर राजा दशरथ ने माता कैकई के कहने पर 14 वर्ष का वनवास एवं भरत को राजगद्दी दे दिया। तब सारे लोगों के धैर्य का बांध टूट गया तो लोगों ने ऐसा तय किया कि हम अपने जीते जी प्रभु राम को बन नहीं जाने देंगे। परंतु प्रभु श्री राम लक्ष्मण एवं माता जानकी ने उन लोगों को काफी अनुनय विनय करके वापस अयोध्या में ही रहने की सलाह दी तथा स्वयं जल्द से जल्द अयोध्या वापस आने की बात कही। किंतु जब भरत जी ननिहाल से वापस अयोध्या आए तो यह समाचार सुनकर काफी कष्ट का अनुभव हुआ। वह उसी समय गुरु वशिष्ट ने आकर धर्म की बहुत सी बातें बताते हुए उन्होंने महाराज दशरथ के अंतिम संस्कार करने का उन्हें आदेश दिया तथा समस्त क्रियाओं से निवृत्त होकर भरत शत्रुघ्न तीनों माताओं के साथ महाराज जनक व गुरु वशिष्ठ के साथ भैया भरत बन में प्रभु श्री राम को वापस लाने हेतु अयोध्या से पैदल ही चल पड़े।




इधर प्रभु श्री राम ने नदी पार करने के लिए केवट से निहोरा करने लगे यह केवट मुझे उस पार उतार दो। लेकिन केवट प्रभु के चरण को पानी की कठौता में धोकर ही उस पार ले गया। तब वन में प्रभु की बहुत ही विनती करने लगे भरत जी भैया मुझे अपना अनुज जानकर आप तुरंत अयोध्या वापस चलें। लेकिन पिता के वचनों का शपथ दिलाकर प्रभु राम ने राजपाट चलाने हेतु अपनी खड़ा हूं दे दी, जिसे सहज स्वीकार कर भरत जी वापस अयोध्या लौट चलें।

नोटों से होगी महात्मा गांधी की विदाई? RBI ने कही ये बड़ी बात

इस अवसर पर इस अवसर पर काशी के प्रखर एवम ओजश्वी वक्ता पंडित मदन मोहन मिश्र ने कहा कि इस कलिकाल युग में जिस घर में राम कथा होती है, वहा सुख संप्रदा निवास करती है तथा उस घर में कम से कम गरीबी एवम कलेश कभी नहीं आती।

पर्यावरण ही जल है जल ही जीवन है पर्यावरण ही संतान है संतान ही सुख है-शशी प्रताप सिंह

व्यासपीठ की आरती डॉ अजय जायसवाल, जयशंकर गुप्ता, रवि कुमार, सुजीत कुमार, प्रमोद यादव मुन्ना, रवि शंकर सिंह, परमहंस दुबे, भैया लाल जायसवाल, वतन कुशवाहा, मदन यादव, बनारसी अग्रहरि ने की।

भाजपा किसान मोर्चा ने की अमृत सरोवरों की सफाई


इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment