Latest News

Friday, June 17, 2022

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, वाराणसी से प्रयागराज जाने वाली सरकारी बसें ओवर ब्रिज के नीचे से ले जाने का निर्देश, ओवरब्रिज से गए तो होगी कार्रवाई

वाराणसी से प्रयागराज को जाने वाली सभी सरकारी बसें अब मार्ग के मध्य में पढ़ने वाले ओवर ब्रिज के नीचे से जाएंगी। ओवरब्रिज से बस ले जाने पर बस के क्रू मेंबर के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस बात का स्पष्ट निर्देश क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम वाराणसी की ओर से जारी की गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने इस निर्देश के अनुपालन के लिए समस्त यातायात अधीक्षक ,वरिष्ठ केंद्र प्रभारी, यातायात निरीक्षक को भी पत्र प्रेषित किया है।



  

मालूम हो कि वाराणसी से प्रयागराज के मध्य कई ओवरब्रिज निर्मित हो चुके हैं।ऐसे में सरकारी बसें बाजारों में रुक नहीं रही थी और ओवर ब्रिज के ऊपर से गंतव्य की ओर चली जा रही थी। पिछले कई महीनों से लोग इससे परेशानी का सामना कर रहे थे। दिव्यांगों महिलाओं और वृद्ध जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों को मजबूरी में दूसरे निजी साधनों का प्रयोग करना पड़ रहा था।

बिजली कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को योगी सरकार देने जा रही बड़ी राहत 

इस परेशानी को देखते हुए कचनार राजातालाब के सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार ने राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ को सूचित किया था। राजकुमार गुप्ता के शिकायती पत्र के आधार पर क्षेत्रीय प्रबंधक ने 14 जून मंगलवार को उक्त आदेश/ निर्देश जारी किया। इस निर्देश से वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों में प्रसन्नता है कि उन्हें अब ओवर ब्रिज के नीचे से ही बसे मिल सकेंगी।

इलायची का पानी पीने से मिलेगा इन समस्याओं से छुटकारा, जानें कब और कैसे करें सेवन

इलाहाबाद रूट की रोडवेज बसो से बौलिया, चांदपुर, रोहनिया, जगतपुर, मोहन सराय,  राजातालाब, मिर्जामुराद, कछवा रोड इसी प्रकार आगे की यात्रा किया जा सकता है किराया भी निजी वाहन से 30 - 40 % कम है सुबह 04 बजे भोर से रात्रि 12 बजे तक हर 08 मिनट रोडवेज बस की सेवा है !

कल जुमे की नमाज को लेकर CM योगी का अधिकारीयों को सीधा निर्देश, ढिलाई पर शासन करेगा कार्रवाई

इस आदेश का पालन कराने हेतु चालक परिचालको पर दबाव बनाया जाएँ अगर इस आदेश का बस चालकों परिचालको द्वारा पालन नहीं किया जाएँ तो क्षेत्रीय प्रबंधक और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वाराणसी को बस संख्या के साथ शिकायत करें या सहयोग के लिए हमें भी सूचित करें।

राशन वितरण में अनियमितता ,घटतौली ,राशन चोरी के शिकायत पर मानवाधिकार आयोग द्वारा दिया गया जिलाधिकारी को जांच के आदेश

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment