Latest News

Sunday, June 12, 2022

बलिया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, दूसरा की हालत नाजुक

बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र धर्मापुर में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 


बख्तियारपुर निवासी महेश राम की बेटी की शादी शनिवार को थी। उसमें शामिल होने के लिए महेश के दामाद सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के उमेदा निवासी अमित (30) तथा पकड़ी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी मनोज (28) पहुंचे थे। वहां से कोई सामान लाने के लिये दोनों बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी धर्मापुर के पास सामने से आ रही पिकअप से टक्कर हो गयी। दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां के डाक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया।

थाना चौबेपुर पुलिस ने चार अभियुक्त के विरूद्ध गुण्डा अधिनियम के तहत किया कार्यवाही

इस आर्टिकल को शेयर करें

हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 

अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment