वाराणसी: 1 जून को भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में महापौर मृदुला जायसवाल के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए चलाए जाने वाले कार्यक्रमों के संदर्भ में बुधवार को सिगरा स्थित गुलाब बाग कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में यह तय किया गया कि आगामी 10 जून को भाजपा और स्थानीय निकाय टीम द्वारा वार्ड स्तर पर शहरी गरीबों के लिए रेहड़ी, पटरी, ठेला, खोमचा वालों के लिए, रिक्शा, कुली आदि शहरी गरीबों से संवाद के कार्यक्रम होंगे.
महात्मा संतराम बी.ए. की मनाई गई पुण्यतिथि
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 10 जून को इंग्लिशिया लाइन एवं सिगरा स्थित फल मंडी पर 25 - 25 लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। साथ ही यह भी तय किया गया कि आगामी 4 जून से 13 जून तक पूरे शहर में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 10 जून को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में मुख्य रूप से महानगर के सभी पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडलों के पदाधिकारीयों के साथ पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी भी शामिल होंगे।
इस दौरान मुख्य रुप से महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महापौर मृदुला जायसवाल, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, राहुल सिंह, अशोक पटेल, एडवोकेट अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ, मधुप सिंह, डॉक्टर रचना अग्रवाल, इंदु भूषण गुप्ता, रवि राय आदि उपस्थित रहे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment