वाराणसी: 28 जून 2022 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई चिकित्साधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इसपर सीएमओ ने काफी नाराजगी जतायी। अनुपस्थित चिकित्साअधिकारी व कर्मचारियों से उन्होंने जवाब तलब किया है। इस दौरान उन्होंने र्इसीजी कक्ष को भू-तल पर सिफ्ट कराने के साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए अन्य आवश्यक निर्देश दिये।
सीएमओ डा. संदीप चौधरी मंगलवार की सुबह 8.45 बजे पं.दीन
दयाल उपाध्या राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। आकस्मिक निरीक्षण में डा०संजय कुमार सिंह
आर्थोसर्जन, डा.अरूण
कुमार तिवारी ई०एम०ओ०, डा०के०के०बनरवाल आर्थो सर्जन, डा० शिवेश जायसवाल जनरल सर्जन, डा० शिवपूजन
मौर्या एनेथिसिया,
डा० मनीष तिवारी बाल रोग विशेषज्ञ, डा0 बृजेश कुमार आर्थोसर्जन, डा० रामकुमार
एनेस्टेटिस्ट, डा०गोविन्द
प्रसाद नेत्र सर्जन, डा० अश्वनी कुमार सिंह फिजिशियन तथा संविदा चिकित्साधिकारी, डा०एकता कुमारी
गुप्ता टेलीमेडिसिन चिकित्साधिकारी, डा० रियाज अहमद बाल रोग विशेषज्ञ, डा०पी०एस०मिश्रा
फिजिशियन, डा०संतोष
कुमार आर्थोसर्जन,
डा०निहारिका मौर्या दन्त शल्यक एवं डा० बिजेन्द्र कुमार सिंह
चिकित्साधिकारी तथा मुनीर अहमद चीफ फार्मासिस्ट,उदय प्रताप सिंह फार्मासिस्ट, प्रवीन पाण्डेय
ट्रामा सेंटर, श्रीमती
कंचनलता ब्लडबैंक तथा अंतिमा देवी डार्क रूम सहायक अनुपस्थित पाये गये। इसी तरह
ए०आर०टी० सेंटर के अर्थना उपाध्याय काउंसलर, सुष्मिता तिवारी काउंसलर, आई०सी०टी०सेंटर
के नौशाद अली एल०टी०ओ०एस०टी० सेंटर की श्रीमती अंजनी त्रिपाठी, रामा इन्फोटेक
के सत्य प्रकाश वार्डव्याय, राजेश कुमार मौर्या वार्डव्याय, मो०अमीन
सफाईकर्मी तथा महेश कुमार सफाईकर्मी अनुपस्थित पाये गये। एम०टीहडबलू के अजीत कुमार
चौबे, सतीश
उपाध्याय, राहुल
कुमार, दीपक
कुमार प्रदीप सिंह, राकेश कुमार सिंह कनिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार तिवारी कनिष्ठ सहायक तथा
चंचल कुमार राय वाहन चालक,ब्लड बैंक के मनोज राय एल०टी० तथा छैल बिहारी
प्रसाद एल०टी० अनुपस्थित पाये गये। ओ०एस०टी०से संतराज यादव मैनेजर, प्रेम प्रकाश
श्रीवास्तव काउंसलर तथा अंजनी त्रिपाठी स्टाफ नर्स अनुपस्थित पाये गये। संविदा
कर्मियों में डा० एल०पी० गुप्ता पैथा ब्लडबैंक, डा०मुकेश पाठक ई०एम०ओ०, डा०नरेन्द्र
मौर्या ई०एम०ओ० तथा शिवम् श्रीवास्तव टी० पैथालाजी अनुपस्थित पाये गये। कार्यालय
से विजय प्रताप कन्नौजिया वरिष्ठ सहायक, राजेश कुमार रावत कार्यालय सहायक
पारसनाथ कार्यलय सहायक तथा सत्येन्द्र कुमार सिंह एल०ए०, विभांशु सिंह
एल०ए०, राकेश
कुमार सिंह एल०ए०,
अशोक कुमार एल०ए०, राजेन्द्र कुमार एल०ए० भुल्लू राव एल०ए० तथा
संजय ओझा फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गये।
जिले में गुरुवार को फिर लगेगी ‘पोषण पाठशाला’
निरीक्षण के दौरान ई०सी०जी० कक्ष में बहुत ही
अनियमितता पायी गयी। सीएमओ ने कहा कि ई०सी०जी०कक्ष प्रथम तल पर होने के कारण
हृदयरोगियों के लिये सीढ़ी या रैम्प के द्वारा ई०सी०जी० कराने हेतु जाने पर कभी भी
हृदयाघात होने की सम्भावना बनी रहती हैं, जो कि चिकित्सकीय मानको एवं मानवीय
दृष्टिकोण से उचित नहीं हैं। सीएमओ ने निर्देश दिया कि ई०सी०जी०मशीन को इमरजेंसी
कक्ष में स्थापित करे। ताकि इमरजेंसी में आने वाले मरीजो का 24 घंटे ई०सी०जी०
किया जा सके। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के लगभग समस्त ओ०पी०डी०कक्ष चिकित्सको
के अभाव में पूरी तरह से खाली मिले। वहां मरीजों की भीड़ लगी हुई थी। चिकित्सालय के
चिकित्सको द्वारा ओ०पी०डी० में मरीजों को चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओ के अतिरिक्त
अभी भी बाजार से दवाये लिखने की शिकायत मिली। इससे साफ था कि बार-बार चेतावनी दिये
जाने के बावजूद चिकित्सकों द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का कोई सहयोग नहीं
किया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सालय के समस्त चिकित्सको कोे निर्देश दिया कि वे
प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के संचालक से समन्वय स्थापित करते हुए जन औषधि
केन्द्र पर उपलब्ध दवाओ को ही चिकित्सालय में दवाओ की अनुपलब्धता होने पर लिखे तथा
मरीजो एवं उनके परिजनो को जन औषधि केन्द्र से दवा लाने हेतु प्रोत्साहित करे।
उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं में भी सुधार के
निर्देश दिये।
माननीय मोदी जी के मन की बात चाय के साथ
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें पूर्वांचल खबर | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी ऑनलाइन न्यूज़ वेबसाइट purvanchalkhabar.co.in हिंदी |
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment