UPSSSC Lekhpal Exam 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 के लिए कटऑफ घोषित कर दिया है. आयोग ने लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी है. आयोग ने प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर फाइनल कट ऑफ नंबर पाने वाले 15 गुना अभ्यर्थियों को मेन परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया है.
मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या
आयोग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक, राजस्व विभाग में लेखपाल की टोटल 8085 वैकेंसी है. इन पदों के लिए कुल 13, 90,
305 आवेदन प्राप्त
हुए थे. इनमें से 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. अभी
शॉर्टलिस्ट किए गए 39 उम्मीदवारों को जांच की श्रेणी में रखा गया है. जो
अभ्यर्थी टीईटी 2021 में उपस्थित हुए थे वे अभ्यर्थी अब आयोग की
अधिकारिक वेबसाइट के रिजल्ट सेगमेंट में जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं.
कटऑफ लिस्ट जारी
यूपीएसएसएससी ने लेखपाल प्री रिजल्ट के साथ क्वालीफाइंग कटऑफ भी
जारी किया है. जारी की गई इस लिस्ट में लिखा है कि आयोग के विज्ञापन संख्या-01 परीक्षा/2022, राजस्व लेखपाल मुख्य
परीक्षा- (प्रा. प. प.- 2021)/ 02 के अंतर्गत राजस्व लेखपाल के रिक्त पदों पर
चयन हेतु प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET)-2021 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर
के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों का कट ऑफ अंक-
जानें किस कैटेगरी के लिए कितना कट ऑफ जारी किया गया
जनरल कैटेगरी का कट ऑफ अंक 62.96 है.
एससी का कट ऑफ अंक 61.80 है.
एसटी का कट ऑफ अंक 44.71 है.
ओबीसी का कट ऑफ अंक 62.96 है.
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी का कट ऑफ अंक 62.96 रहा.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित का कट ऑफ अंक 49.84 है.
दिव्यांगजनों का कट ऑफ अंक 51.12 है.
महिला अभ्यर्थियों का कट ऑफ अंक 64.74 है.
सैन्य वियोजित/भूतपूर्व सैनिक का कट ऑफ अंक 00.91 रहा है
सभी धर्मों में है दान का महत्त्व, ईद और अक्षय तृतीय का पर्व दे रहा है यही सन्देश- स्वामी ओमा
जानें लेखपाल मुख्य परीक्षा की डेट
प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 के आधार पर शॉर्टलिस्ट
अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी होगी. मेन परीक्षा 19 जून 2022 को होनी है. अभ्यर्थी जल्द ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना
मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment