Latest News

Monday, May 2, 2022

UGC NET 2022: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ugcnet.nta.nic.in पर देखें आवेदन लिंक

UGC NET 2022: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2022 (NET 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और यूजीसी नेट जून 2022 को विलय कर एक साथ रजिस्ट्रेशन शुरू किए हैं। यूजीसी नेट 2022 में भाग लेने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की लास्ट डेट 20 मई 2022 है।




यूजीसी नेट परीक्षा की डेट अभी घोषित नहीं की गई, लेकि परीक्षा दो पालियों सुबह 9 से 12 बजे तक और शाम 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यूजीसी नेट 2022 की डेट घोषित की जा सकती है। आगे देखिए यूजीसी नेट आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी खास बातें-

यूपी उत्तराखंड आज की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें बड़े समाचार

आवेदन शुल्क - 1100 रुपए सामान्य के लिए, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 550 रुपए और एससी एसटी व दिव्यांगों के लिए 275 रुपए।

राशिफल: मकर राशि वाले लेने वाले हैं कोई अच्छा फैसला, कन्या राशि वालों का भाग्यवश बनेगा कोई काम

एनटीए के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और यूजीसी नेट जून 2021 के तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए 82 विषयों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जो एक कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। एनटीए ने बताया कि जेआरएफ के स्लॉट यूजीसी नेट दिसंबर और यूजीसी नेट जून 2022  के विलय किए गए चक्र के अनुसार ही निर्धारित किए गए हैं। पदों का निर्धारण विषय और श्रेणीवार किया गया है जो कि पहले की तरह ही है।

UPSSSC Recruitment: जल्द शुरू होगी लेखपालों के 4000 पदों पर भर्ती, राजस्व परिषद ने मांगा प्रस्ताव


इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment