Latest News

Monday, May 2, 2022

राशिफल: मकर राशि वाले लेने वाले हैं कोई अच्छा फैसला, कन्या राशि वालों का भाग्यवश बनेगा कोई काम

ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में सूर्य और राहु हैं। वृश्चिक राशि में चंद्रमा और बुध हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि और मंगल कुंभ राशि में हैं। शुक्र और गुरु मीन राशि में हैं। ग्रहों का युग्‍म बना हुआ है। एक तरफ आठ तो दूसरी तरह एक ग्रह है। जो बैलेंस ग्रहों के बीच होना चाहिए वो नहीं है। जनमानस को अपना ख्‍याल रखना पड़ेगा।



राशिफल-
मेष-बस स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम में नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। वाणी को बड़ी चतुराई से किसी के सामने आप रख रहे है। व्‍यापारिक लाभ बहुत अच्‍छे तरीके से आप निकाल ले रहे हैं तो प्रोफेशनल लाइफ आपकी ठीक चल रही है। हरी वस्‍तु का दान करें।

वृषभ-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग है। बस सरकारी तंत्र से कोई पंगेबाजी न करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

UPSSSC Recruitment: जल्द शुरू होगी लेखपालों के 4000 पदों पर भर्ती, राजस्व परिषद ने मांगा प्रस्ताव

ग्रहों की स्थिति-मेष राशि में सूर्य और राहु हैं। वृश्चिक राशि में चंद्रमा और बुध हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि और मंगल कुंभ राशि में हैं। शुक्र और गुरु मीन राशि में हैं। ग्रहों का युग्‍म बना हुआ है। एक तरफ आठ तो दूसरी तरह एक ग्रह है। जो बैलेंस ग्रहों के बीच होना चाहिए वो नहीं है। जनमानस को अपना ख्‍याल रखना पड़ेगा।

राशिफल-
मेष-बस स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम में नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। वाणी को बड़ी चतुराई से किसी के सामने आप रख रहे है। व्‍यापारिक लाभ बहुत अच्‍छे तरीके से आप निकाल ले रहे हैं तो प्रोफेशनल लाइफ आपकी ठीक चल रही है। हरी वस्‍तु का दान करें।

पुलिस मुठभेड में जिलाबदर गौ-तस्कर घायल, दो अन्य सहयोगी सहित गिरफ्तार, प्रतिबंधित गौमांस, अवैध असलहा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद

वृषभ-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग है। बस सरकारी तंत्र से कोई पंगेबाजी न करें। सूर्यदेव को जल अर्पित करते रहें।

मिथुन-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी अच्‍छी है। कोई दिक्‍कत वाली बात नहीं दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें।

भारत को परम वैभव तक ले जाने के लिए हमें आत्मनिर्भर बनना होगा - शंकर गिरी

कर्क-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। मन प्रफुल्लित रहेगा। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी स्थिति है। प्रेम, व्‍यापार भी भरपूर सहयोग के मूड में है। हरी वस्‍तु का दान करते रहें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में विजय होगी। व्‍यापारिक लाभ के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार भी मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद स्थिति बनी रहेगी। गणेश जी की अराधना करते रहें। सूर्यदेव को जल देते रहें।

बीजेपी प्रवक्ता अशोक पाण्डेय का मीडिया को लेकर बड़ा बयान, कहा- कार्यकर्ताओं को पत्रकारों के समक्ष धैर्य का परिचय देना होगा

कन्‍या-भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। एक अच्‍छी स्थ्‍िाति दिख रही है। यात्रा में लाभ होगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। अच्‍छी स्थिति दिख रही है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। किसी तरह की कोई परेशानी वाली बात नहीं है। मां काली की अराधना करते रहें।

तुला-परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल रहेंगी। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक लेकिन थोड़ा जोखिम बना हुआ है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

शुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह का योगी सरकार पर निशाना, पूछा- कारखाना या उद्योग काशी में नहीं लगा आखिर क्यों?

वृश्चिक-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम बहुत बढ़ि‍या है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। हरी वस्‍तु का दान करते रहें।

धनु-जोखिम से उबर रहे हैं। रुका हुआ काम चलने लगा है। स्‍वास्‍थ्‍य बढ़िया, प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग है। एक अच्‍छी स्थिति वाली बात दिख रही है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

वाराणसी में 1.87 करोड़ रुपये ठगी के मामले में आरोपित मुंबई से‍ गिरफ्तार 

मकर-कुछ अच्‍छा निर्णय लेने वाले हैं जो वित्‍तीय सहायता करेगा। बच्‍चों की सेहत और प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ सुखद हो सकता है। बहुत भावुक होकर कोई निर्णय न लें। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। हरी वस्‍तु पास रखें।

भगवान शिव को समर्पित तमिलनाडु का बृहदेश्वर मंदिर तंजोर, रहस्यमयी ग्रेनाइट से हुआ था निर्माण

मीन-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। प्रेम का सहयोग मिलेगा। संतान कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी। सुखद समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ज्‍यादा सुखद है। हरी वस्‍तु का दान करें।

इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment