हमारा भारत कृषि प्रधान देश है. ज्यादातर आबादी कृषि पर निर्भर है. ऐसे में मोदी सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, क्योंकि किसानों को सशक्त बनाए बिना देश का विकास अधूरा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए किसानों के हित में कई योजनाएं लाई गई हैं. पीएम किसान योजना भी इसी तरह की योजना है. इसके तहत किसानों को 10 किस्तें जारी की जारी की जा चुकी है. यहां ह आपको िस योजना से जुड़ी अपडेट दे रहे हैं.
किसानों को अगली किस्त का इंतजार
इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करती है. ये राशि 2-2 हजार की तीन किस्तों में दी जाती है. अब तक इस योजना के तहत
किसानों के खाते में अब तक 10 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं. 11वीं का किसानों को बेसब्री से इंतजार है, जो मई महीने में किसी भी तारीख को किसानों के खाते में आ सकती
है.
इस तारीख तक आ सकती है 11वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 15 से 20 मई 2022 के बीच अगली किस्त जारी की जा सकती है. क्योंकि
पिछले साल इसी तारीख के आसपास किसानों को किस्त की राशि भेजी गई थी. अब तक किसानों
के खाते में तकरीबन 1.82 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.
स्वामी ओमा ने अक्षय तृतीया के बाद ईद मिलन समारोह कर लोगो को दिया भाईचारे का संदेश
ई-केवाईसी कराना अनिवार्य
बता दें कि पीएम किसान योजना में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के
सरकार ने योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया था.
हालांकि, सरकार ई-केवाईसी अपडेट करने की समय सीमा को कई बार
आगे बढ़ा चुकी है. अब इसकी अंतिम तिथि 31 मई, 2022 है.
ई-केवाईसी की प्रक्रिया
1.सबसे पहले पीएम किसान वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
2.'फार्मर्स कॉर्नर' के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें.
3.सामने एक पेज ओपन हो जाएगा.
4.यहां आधार नंबर की डिटेल भरें और सर्च टैब पर
जाएं.
5.अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी
आएगा.
6.'सबमिट ओटीपी' पर क्लिक करें और यहां
ओटीपी डालें.
7.इस प्रक्रिया के बाद आपकी e-KYC अपडेट हो जाएगी.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment