Latest News

Thursday, May 5, 2022

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की राज ठाकरे को खुली चुनौती, कहा इन शर्तो को मानने के बाद ही अयोध्या में घुसने

उत्तर प्रदेश में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के प्रमुख राज ठाकरे को अयोध्या में नहीं घुसने देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि अयोध्या आने से पहले राज ठाकरे को उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगें। इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सलाह दी है कि जब तक राज ठाकरे माफी नहीं मांग लेते उनसे मुलाकात नहीं करनी चाहिए। सांसद ने यह भी कहा कि राम मंदिर आंदोलन से ठाकरे परिवार का कोई लेना देना नहीं है। राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या में रामलला का दर्शन करने के लिए आने वाले हैं।




कैसरगंज से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को एक के बाद एक ट्वीट से राज ठाकरे पर हमला किया और उत्तर भारतीयों को अपमानित करने का अरोप लगाते हुए माफी की मांग की। उन्होंने ट्वीट किया, ''उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा। अयोध्या आने से पहले सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगे राज ठाकरे।''

सपा की पूर्व राज्यमंत्री रिबू श्रीवास्तव ने चंदौली घटना को लेकर योगी सरकार और पुलिस के कार्यवाही पर खड़े किये सवाल

बृजभूषण शरण सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ठाकरे से ना मिलने की सलाह देते हुए लिखा, ''जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफ़ी नहीं मांग लेते मेरा आग्रह है तब तक सीएम योगी आदित्यनाथ जी को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए।'' उन्होंने राममंदिर आंदोलन में ठाकरे परिवार की भूमिका को नकारते हुए कहा, ''राम मंदिर आन्दोलन से लेकर मंदिर निर्माण तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद और आमजन की ही भूमिका रही है। ठाकरे परिवार का इससे कोई लेना देना नहीं।''

एलोवेरा जेल से तैयार ड्रिंक पुरुषों के लिए है बेहद फायदेमंद, स्टैमिना बढ़ाने के साथ देता है और भी कई फायदे

बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे के खिलाफ ऐसे समय पर मोर्चा खोला है जब मनसे प्रमुख ने हाल ही में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाने के लिए योगी सरकार की तारीफ की है। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को जन्म देने वाले राज ठाकरे से भाजपा की नजदीकी बढ़ने की चर्चा है। हालांकि, उत्तर भारतीयों को लेकर मनसे और राज ठाकरे का स्टैंड जगजाहिर है, जिसकी वजह से बीजेपी उन्हें साथ लेने में कतराती रही है। बीजेपी को आशंका है कि महाराष्ट्र में राज ठाकरे से दोस्ती का उत्तर भारत में नुकसान हो सकता है। राज ठाकरे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर महाराष्ट्र में जाकर लोगों की नौकरी छीनने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगाते रहे हैं।

सभी धर्मों में है दान का महत्त्व, ईद और अक्षय तृतीय का पर्व दे रहा है यही सन्देश- स्वामी ओमा

इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment