Kisan Vikas Patra: अगर आप भविष्य के लिए किसी सरकारी स्कीम में इनवेस्टमेंट (Investment) करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद काम की साबित हो सकती है. दरअसल, पोस्ट ऑफिस (Post Office) में कम या छोटी-छोटी बचत करने वालों के लिए कई बेहतर विकल्प मौजूद हैं. इनमें से एक किसान विकास पत्र स्कीम भी है.
किसान
विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. इस स्कीम की खासियत यह है कि इस
पर चक्रवृद्धि ब्याज यानी कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. इस फायदे से इस स्कीम में
शानदार रिटर्न मिलता है. इस आर्टिकल में हम आपको इस शानदार स्कीम से जुड़ी सभी
जरूरी जानकारी दे रहे हैं.
जानें
क्या है किसान विकास पत्र योजना
दरअसल, केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत आपको
किसान विकास पत्र सर्टिफिकेट खरीदना होता है. किसी भी पोस्ट ऑफिस से आप यह
सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं. अगर निवेशक की उम्र 18 साल या ज्यादा है तो सिंगल या जॉइंट
अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसे आप 1000, 5000, 10,000 और 50,000 के तौर पर खरीद सकते हैं. इसकी
मैच्योरिटी होने के बाद आप जमा राशि को पोस्ट ऑफिस के जरिए हासिल कर सकते हैं.
यूपी की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 12 मई के बड़े समाचार
गारंटी के तौर पर भी किया जा सकता है
इस्तेमाल
अगर आप 50,000 रुपये या उससे ज्यादा का निवेश करना
चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की डिटेल्स शेयर करनी होती है. अगर आप लोन लेना चाहते
हैं तो किसान विकास पत्र को गारंटी के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस स्कीम
में इनकम टैक्स में छूट भी मिलती है.
एक
ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर करने की सुविधा
इसकी खासियत यह है कि आपको एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में
ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है. यानी किसी कारणवश आपको शहर बदलना पड़े तो आप नई
जगह पर अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में यह स्कीम ट्रांसफर करा सकते हैं.
प्रिंसिपल
अमाउंट होता है दोगुना
किसान विकास पत्र स्कीम में कुछ ही सालों में आपका पैसा दोगुना
हो जाता है. यानी कि अगर आप इस स्कीम में 5 लाख रुपये लगाते हैं, तो कुछ ही सालों में यह रकम 10 लाख हो जाएगी. साथ ही
आपके जमा किए गए पैसे की सरकारी गारंटी भी होती है.
मैच्योरिटी
पीरियड 10 साल 4 महीने
इस स्कीम के तहत आपको कम से कम 1000 रुपये इनवेस्ट करना होगा. इसमें अधिकतम
निवेश करने के लिए कोई लिमिट तय नहीं की गई है. इसका मैच्योरिटी टाइम 10 साल और 4 महीनों का होता है.
आपको हैरान कर देंगे अनार के ये फायदे , चेहरे की चमक के साथ कई रोगों का छिपा है निदान
किसान विकास पत्र स्कीम की खास शर्त
किसान विकास पत्र में आपको 6.9 प्रतिशत की दर से ब्याज का फायदा
मिलेगा. इस स्कीम के तहत सिर्फ 124 महीनों में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा. बता दें कि कोई व्यक्ति
जिसने इस स्कीम में निवेश किया है अगर वह विकास पत्र खरीदने के एक साल के अंदर ही
वापस लेता है तो उसे ब्याज का फायदा नहीं मिलेगा.
वहीं, जरूरत पड़ने पर आप 124 महीनों से पहले भी अपनी रकम को इनकैश करा सकते हैं, लेकिन इसकी एक शर्त है. शर्त यह है कि आप 30 महीने के लॉक-इन-पीरियड यानी की निवेश करने के ढाई साल के बाद
ही किसान पत्र को कैश करा सकते हैं.
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment