Latest News

Sunday, May 15, 2022

आज का राशिफल: सोमवार को इस राशि के लोगों को होगा लाभ, करें सूर्य देव की पूजा, सेहत के मामले में सावधान रहे ये जातक

Aaj Ka Rashifal:  वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 13 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. 15 मई 2022 दिन रविवार है. ये दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से इनकी पूजा- अर्चना की जाती है. जानें आज का दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.




मेष: युवा अभी तक के अपने मूल स्वभाव के विपरीत अपने अंदर एक शांत आचरण विकसित करेंगे, इसे देखकर लोगों को आश्चर्य भी होगा. भाई बहनों के सहयोगी बनने का प्रयास करें. स्टोन के मरीजों को दर्द को लेकर अलर्ट रहने की सलाह है, ऐसे दर्द कभी भी उठ जाते हैं इसलिए अपनी दवाई साथ लेकर चलें. खान-पान का ध्यान रखें. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई में बेहतर परिणाम ला पाएंगे. 

मूसाखांड प्रखंड सिंचाई विभाग वाराणसी में करोड़ों का भ्रष्टाचार!, एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने की जाँच मांग

वृषभ: आज का दिन तरक्की देने वाला है. जो लोग कला के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें आज किसी पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है. आज आप भावनात्मक होकर कोई फैसला ना लें. आपके सहकर्मी विरोधी के रूप में आपके काम में अड़ंगा लगा सकते हैं इसलिए उनसे बहुत ही सावधान रहने की जरूरत है. युवाओं को उद्देश्य पूरा करने में सफलता मिल सकती है. यदि अस्थमा के मरीज हैं तो रोग उभर सकता है. आपको धन लाभ होने का योग बन रहा है जिससे आर्थिक स्थिति में वृद्धि नजर आएगी. रुके काम पूरे हो सकेंगे.खुदरा व्यापारी हैं तो ग्राहकों को लेकर आपको सतर्क रहना है, कुछ भी हो सकता है. 

मिथुन: आज के दिन लकड़ी का कारोबार करने वालों को मुनाफा मिल सकता है. जो युवा कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सारा फोकस पढ़ाई और मेहनत पर करना होगा. आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, पसंदीदा भोजन खाने का अवसर प्राप्त होगा. आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है. जीवनसाथी से तालमेल बिगड़ने के कारण विवाद की आशंका है. विवाद से बचना है तो तालमेल बना कर रखना होगा. 

शिक्षक ने स्कूल की छात्राओं से किया दुष्कर्म, 50 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत

कर्क: आपको अन्य दिनों की भांति आज भी कुछ अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. काम है तो उसे निपटाना ही होगा. हार्डवेयर के व्यापारियों के लिए आज खुश होने का दिन है. ऐसा करने से ही वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे. यदि आपकी मां कई दिनों से बीमार चल रही हैं तो समझिए अब उनका ठीक होने के समय आ गया है. सेहत में गिरावट आएगी. ऐसी स्थिति में आपको काम छोड़कर तुरंत रिलैक्स करना ही बेहतर होगा. आस-पड़ोस के विवाद को देखकर मन खराब हो सकता है. आप कर भी क्या सकते हैं, विवाद करने वाले तो सुधरने वाले हैं नहीं.

सिंह: होटल रेस्टोरेंट के कारोबारी आज अच्छा लाभ कमाएंगे. रविवार का दिन है परिवार सहित लोग बाहर निकलेंगे तो खाएंगे पिएंगे भी. युवा को मनचाही सफलता न मिले तो कोई बात नहीं, निराशा के भंवर में नहीं फंसना है. फिर से मेहनत करिए और मनचाहा फल पाइए.किसी भी जानवर की सेवा करें. गाय या कुत्ते की सेवा भी कर सकते हैं. उसे कुछ खाने को दें और यदि कहीं चोट चपेट हो तो दवाई लगा दें. वाहन संभालकर चलाएं और गति धीमी ही रखें क्योंकि गिरकर चोट लगने की आशंका है

कन्या: आज के दिन स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है.  प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है.  व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलते रहेंगे.  शनिदेव की अराधना करते रहें. सफेद वस्‍तु का दान करें. सरकारी विभागों में कार्यरत लोगों के बोरिया बिस्तर बांधने का टाइम आ गया है. उन्हें ट्रांसफर लेटर मिल सकता है. परिवार के सदस्यों की गलतियों को बहुत बड़ा न बनाएं बल्कि उन्हें समझाकर माफ कर दें कि आगे से ऐसी गलती न करें. विवाह या धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं.

तुला: स्टील का कारोबार करने वाले व्यापारियों को मुनाफा होगा. युवा अपने सलाहकारों को अपने आसपास ही रखें या उनके आसपास रहें ताकि कभी कोई सलाह लेनी हो तो दिक्कत न आए. घरेलू मामले में आपको राय देनी पड़ सकती है, आपके हिसाब से परिवार के हित में जो उचित राय हो वह अवश्य दें. लेखन से जुड़े लोग अपनी कलम पर ध्यान दें, समाज उपयोगी लेख लिखें.पुराने रोगों से अब मुक्ति मिलने वाली है.

BSEB 10th Compartmental Exam 2022: जारी हुई Answer Key, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड

वृश्चिक: वृश्चिक राशि के लोगों को उच्च अधिकारी वर्ग से अच्छा संपर्क बनाए रखना चाहिए. अनाज के व्यापारियों की आर्थिक आय में वृद्धि की संभावना है. युवा वर्ग साहस और पराक्रम से सफल हो सकेंगे, उन्हें इसके लिए अपनी मनःस्थिति बनानी होगी. पारिवारिक वाद-विवाद के कारण कठिनाइयां आएंगी. ऐसे मामले को अवॉइड करने का प्रयास करें क्योंकि इससे तनाव बढ़ता है. आज आपको अनाज का दान करना चाहिए. अनाज का दान आपके पुण्यों को बढ़ाएगा.

धनु- धनु राशि के लोगों को खुशखबरी मिल सकती है. जिन्होंने नई नौकरी के लिए आवेदन किया है उनका नाम आ सकता है. सामानों की बिक्री अच्छी होगी. बिक्री अच्छी होने पर मुनाफा भी अच्छा ही मिलेगा. युवाओं को अपनी गोपनीय बातें किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए. पुराने रिश्तेदारों से संपर्क स्थापित होगा. पुराने रिश्तेदारों से मिलकर प्रसन्नता होगी. सेहत के मामले में बीमार चल रहे लोगों को सजग रहने की जरूरत है.

मकर: आप यदि कोई आवश्यक कार्य कर रहे हैं तो जल्दबाजी में न करते हुए धैर्यपूर्वक करें. टेलीकम्युनिकेशन के व्यापारियों के लिए आज मुनाफा कमाने का योग है. आपके पास अच्छी डिमांड आ सकती है. परिवार में वरिष्ठ के क्रोध से बचें.आज के दिन युवा हनुमान जी की आराधना करें, संकट दूर होगा. हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा जाता है. सामाजिक कार्यों में सफलता तथा यश की प्राप्ति होगी.  

ज्ञानवापी सर्वे प्रकरण: प्रशासन कोई बहाना बना कर सर्वे की कार्यवाही न टाले, 17 को सर्वे रिपोर्ट हो दाखिल, पढ़े पूरे फैसले की प्रति

कुंभ: कुंभ राशि के जो लोग रिसर्च कर रहे हैं, उन्हें अपने काम पर और भी फोकस करना चाहिए. आज युवाओं का मन किसी भी काम में नहीं लगेगा जिससे वे परेशानी का अनुभव करेंगे. ऐसे में मनपसंद काम ही करना चाहिए. परिवार से दूर रहने वाले सदस्य का घर वापसी का प्लान बनेगा. गर्भवती महिलाओं को सेहत को लेकर अलर्ट रहना चाहिए. यदि किसी तरह की परेशानी महसूस हो तो डॉक्टर की सलाह लें. धर्म-कर्म से विमुख दिख रहे हैं. संतान और प्रेम भी मध्‍यम है. कारोबार में कर्मचारियों से काम लेना है तो अपने व्यवहार को नरम रखना होगा. रूखा व्यवहार किसी को भी अच्छा नहीं लगता है.

मीन: दूध के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा होगा. युवा वर्ग अपने मनोबल के आधार पर ही आगे बढ़ेंगे. अपने मनोबल को सदैव ऊंचा रखिए. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने का मौका मिलेगा. ऐसे मौकों का उपयोग हर हाल में करना चाहिए. कोई तकलीफ न हो तो भी रूटीन चेकअप कराना बेहतर रहेगा, शंकाएं तो दूर हो जाएंगी और यदि कोई बीमारी निकली तो उसका इलाज शुरू हो जाएगा. वर्तमान परिस्थितियों को समझते हुए दिन की प्लानिंग करनी चाहिए. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं.  चोट लग सकती है.  किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. बचकर पार करें. स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. पूर्वांचल खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Google में गलती से भी न करें ये चीजें Search, वरना जाना पड़ सकता है जेल!

इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment