प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत अहसास होता है. आप जब प्यार में होते हैं, तो सब कुछ खूबसूरत नजर आता है. लेकिन कुछ लोग अपने शर्मीले स्वाभाव के कारण अक्सर सामने वाले से अपनी फीलिंग्स बयां नहीं कर पाते. जब हम किसी को पसंद करते हैं, तो उसके लिए 'क्रश' शब्द का इस्तेमाल करते हैं. आपका क्रश स्कूल, कॉलेज और ऑफिस कहीं भी हो सकता है. अगर आपका भी कोई क्रश है और आप उससे अपने दिल की बात नहीं कह पा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. क्योंकि आज हम आपको बताएंगे कि किन तरीकों के मदद से आप अपनी मोहब्बत का इजहार कर सकते हैं.
1. साथ वक्त बिताएं
प्यार का इजहार करने का सबसे
अच्छा तरीका होता है कि आप दोनों साथ में टाइम स्पेंड करें, ऐसा करने से कई बार आपके क्रश को
फीलिंग्स समझ आ जाता है. या फिर साथ में वक्त बिताने से वो भी आपके लिए फील करने
लगता है. आप साथ में कॉफी या डिनर डेट पर जाकर साथ में वक्त बिता सकते हैं.
पुरुषों के लिए कलौंजी वाला दूध वरदान से कम नहीं! फर्टिलिटी बढ़ाने के साथ कमजोरी करता है दूर...
2. तारीफ करना
'प्यार और जंग में सब कुछ जायज है' ये वाली लाइन तो आप सबने सुनी ही होगी.
तो बस आप अपनें क्रश की तारीफ फलर्टिंग वाले अंदाज में कर सकते हैं वो तारीफ झूठी
भी हो तो चलेगी. ऐसा करने से बिना बोले आपका क्रश आपको नोटिस करना शुरू करेगा और
हो सकता है कि वो भी आपके लिए वही फील करता हो, जो आप कर रहे हैं.
Whatsapp यूजर्स रहें सावधान, भूल कर भी ना करें ये गलती वरना हैक हो जाएगा अकाउंट
3. फिक्र करना शुरू करें
आप अपने क्रश को करीब लाना चाहते
हैं, तो उसकी
फिक्र करना शुरू कर दें. उसे ये अहसास कराते रहे कि आपके लिए वो कितना खास है ऐसा
करने से आपके और आपके क्रश के बीच में एक स्ट्रांग रिेलेशनशिप बनेगा और धीरे-धीरे
आपका क्रश आपकी फीलिंग्स को समझने लगेगा.
वजन कम होने के बाद फिर से बढ़ने लगा है वजन? तो फिट रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स
4. शो-ऑफ ना करें
लड़कों को अक्सर ऐसी लड़कियां
पसंद आती हैं, जो दिखावा
ना करें. अगर आप भी अपने क्रश को इम्प्रेस करना चाहती हैं, तो आप जैसी हैं अपने क्रश के सामने भी
वैसी ही बनी रहें. आपकी सच्चाई देखकर लड़का खुद ही आपकी सादगी पर दिल हार जाएगा.
आखिर क्यों पहनाया जाता है शादी में दुल्हन को लाल रंग का जोड़ा? दिलचस्प है इसके पीछे की वजह
5. अच्छा दिखें
जब आप अच्छा दिखते हैं, तो आपका आत्मविश्वास
भी बढ़ जाता है. इसलिए आप जब भी अपने क्रश के सामनें जाएं अपने ड्रेसिंग सेंस, हेयरस्टाइल का ध्यान रखें इससे आप कॉन्फिडन्ट फील करेंगे.
Disclaimer: हमारा उद्देश्य आपको
जानकारी देना है. इसकी वास्तविकता की
जिम्मेदारी पूर्वांचल खबर की नहीं है.
अधिकारीगण ध्यान दें- न्यायालय के आदेश का उड़ा रहे मजाक, ग्राम प्रधान भी है इस कृत्य में शामिल
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment