Latest News

Tuesday, May 24, 2022

BPSC Headmaster Admit Card 2022: बीपीएससी हेडमास्टर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना, अभी करें चेक

BPSC Headmaster Admit Card 2022: 31 मई को बिहार लोक सेवा आयोग हेडमास्टर परीक्षा 2022 (BPSC Headmaster Exam 2022) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना है। बीपीएससी ( Bihar Public Service Commission,BPSC) जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। ताजा जानकारी के मुताबिक, आयोग किसी भी वक्त आयोग की आधिकारिक bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले होंगे, वे पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा, अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।




BPSC Headmaster Admit Card 2022: BPSC हेडमास्टर एडमिट कार्ड रिलीज होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करके करें डाउनलोड

हेडमास्टर भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in.पर जाएं। इसके बाद, एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब, अपना विवरण दर्ज करें। इसके बाद, बीपीएससी एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें।

युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार देने के लिए योगी सरकार ने बनाया हर जिले के लिए प्लान

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपने बीपीएससी प्रवेश पत्र पर परीक्षा स्थान, केंद्र और समय की जांच कर लें। इसके अलावा, हॉल टिकट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार, ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। अभ्यर्थी एक और बात का ध्यान रखें प्रवेश पत्र के साथ-साथ उन्हें फोटो पहचान पत्र भी साथ लेकर आना होगा, इसमें वोटरआईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं। बीपीएससी हेडमास्टर हेड मास्टर भर्ती परीक्षा 31 मई 2022 (मंगलवार) को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक पटना जिले में आयोजित की जाएगी।

यूपी बिजली विभाग में इंजीनियरिंग पदों पर निकली बंपर भर्तियां, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कोई साक्षात्कार नहीं होगा। बता दें कि बीपीएससी हेड मास्टर अधिसूचना मार्च 2022 में विज्ञापन संख्या 02/2022 के तहत प्रकाशित की गई थी। आयोग ने 05 मार्च से 28 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

UGC NET 2022: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन अब 30 मई तक, उम्मीवारों की मांग की वजह से यूजीसी ने लिया फैसला

इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment