Latest News

Thursday, May 5, 2022

एलोवेरा जेल से तैयार ड्रिंक पुरुषों के लिए है बेहद फायदेमंद, स्टैमिना बढ़ाने के साथ देता है और भी कई फायदे

एलोवेरा का इस्तेमाल सबसे ज्यादा त्वचा और बालों की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है. एलोवेरा घृत कुमारी, ग्वारपाठा के नाम से भी जाना जाता है. यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. एलोवेरा जेल में सेहत के लिए जरूरी विटामिंस, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स, अमीनो एसिड पाए जाते हैं. आज शॉवर जेल, मॉइश्चराइजर, शेविंग क्रीम, सन्सक्रीन के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी इसका काफी इस्तेमाल होता है. 




ऐसा माना जाता है कि पुरुषों को एलोवेरा का यूज जरूर करना चाहिए. यह उनके लिए भी कई तरह से लाभकारी है. इसके जेल को खाने, ड्रिंक की तरह पीने और त्वचा पर लगाने के तौर पर सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको एलोवेरा जेल से होने वाले फायदे बता रहे हैं. 

मनसे प्रमुख राज ठाकरे की धमकी के बीच मुंबई में 803 मस्जिदों को लाउडस्पीकर की इजाजत

त्वचा की जलन को करता है शांत
एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं. इसलिए इसका इस्तेमाल घावों और जली हुई त्वचा को सही करने के लिए किया जाता है. यह सनबर्न को ठीक करने में सबसे ज्यादा कारगर है. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व सूजन को कम करता है. 

वाराणसी के आशापुर के एसबीआई शाखा के काउंटर से एक लाख रुपए गायब होने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में ही मामले का पटाक्षेप किया

जानें पुरुषों के लिए क्यों है जरूरी
एक रिपोर्ट के अनुसार, यह त्वचा की झुर्रियों को दूर करता है और फाइन लाइंस नहीं होने देता है. इसमें मौजूद स्टेरोल्स कोलेजन और हाइलूरोनिक एसिड, त्वचा को नमी पहुंचाने का काम करते हैं. हानिकारक यूवी किरणों से होने वाले नुकसानों से भी एलोवेरा जेल बचाता है. ऐसे में पुरुषों को भी स्किन पर इसका इस्तेमाल करना चाहिए.

सभी धर्मों में है दान का महत्त्व, ईद और अक्षय तृतीय का पर्व दे रहा है यही सन्देश- स्वामी ओमा

जेल एक फायदे अनेक
रोजाना इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन एकदम क्लिन रहेगी. यह नेचुरल क्लींजर का भी काम करता है. चेहरे से झांईयां ,मुहासें और पिम्पल्स को दूर रखने में मदद कर सकता है. सोने से पहले एलोवेरा जेल से फेस में मसाज करके सोएं, कुछ ही दिनों में आपको इसके फायदे नजर आने लगेंगे. 

अगर आप करते हैं रेल का सफर, तो जानें IRCTC eWallet के फायदे

सख्त त्वचा को मुलायम बनाता है
एलोवेरा में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है, जिसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रभाव होते हैं, जो मुंहासे वाले बैक्टीरिया, रेडनेस और जलन को कम करते हैं. अमीनो एसिड त्वचा की सख्त कोशिकाओं को मुलायम बनाता है. इसमें मौजूद जिंक एस्ट्रिंजेंट का काम करता है.

सद्भावना एवं भाईचारे का संदेश ईद-उल-फितर, 1300 वर्ष पहले मनाई गई थी पहली ईद

देता है ताजा सांसें
एलोवेरा जेल दांतों में जमी हुई प्लाक को कम करता है. इसका माउथवॉश सांसों को ताजगी देता है. इसके टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने से दांतों और मसूड़ों की समस्या में आराम मिलता है.

अक्षय तृतीया 2022: Akshaya Tritiya पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी

बढ़ाएगा स्टैमिना
एलोवेरा में मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे एलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं. जो हाइड्रेशन में मदद करते हैं. एक्सरसाइज करने वाले लोग एलोवेरा जेल से तैयार ड्रिंक का सेवन करें. इससे बॉडी को स्टैमिना मिलता है.

कई बीमारियों के लिए पालक का सेवन रामबाण इलाज, 1 गिलास जूस देगा कई फायदे

कब्ज की शिकायत करेगा दूर
लगातार कब्ज की परेशानी रहने पर एलोवेरा का सेवन करें. इसमें मौजूद लैक्सेटिव एफेक्ट मल को लूज करता है. पाचन शक्ति को बेहतर बनाता है. याद रखें कि इसका अधिक मात्रा में सेवन करने से आपको डायरिया हो सकता है या पेट में मरोड़ भी उठ सकती है.

अपहत को पुलिस ने सकुशल बचाया, अपहरण मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार

सेविंग के बाद करें इस्तेमाल
सेविंग करते समय त्वचा रेजर से कट या छिल जाए, तो एलोवेरा जेल का जलन से राहत देगा. दाढ़ी बनाने के बाद आप जेल को अच्छी तरह से चेहरे पर लगाएं, इससे रेडनेस, जलन और दर्द के ठीक होने में सहायता मिलती है.

रोडवेज बस व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत साथ में रहे सवार पति पत्नी घायल

टाइप-2 डायबिटीज में फायदेमंद
रोजाना दो बड़े चम्मच एलोवेरा जूस पीने से टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर लेवल कम हो सकता है. इसमें मौजूद कम्पाउंड इंसुलिन संवेदनशीलता को बढ़ाते हैं, जो शरीर की कोशिकाओं को ब्लड शुगर को अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग करने की अनुमति देता है.

अक्षय तृतीया 2022: Akshaya Tritiya पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी

इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment