Latest News

Saturday, May 28, 2022

Whatsapp यूजर्स रहें सावधान, भूल कर भी ना करें ये गलती वरना हैक हो जाएगा अकाउंट

Whatsapp यूजर्स को अधिक सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि एक नया वॉट्सऐप स्कैम सामने आया है। Cloudsek.com के संस्थापक राहुल ससी ने एक नए OTP स्कैम को उजागर किया है। इनका दावा है कि इस स्कैम का उपयोग वॉट्सऐप यूजर्स के अकाउंट को को हैक करने के लिए किया जा रहा है। राहुल के मुताबिक, साइबर अपराधी वॉट्सऐप अकाउंट को हैक करने के लिए एक आसान सी तरकीब अपना रहे हैं। राहुल में एक ट्विटर पोस्ट में इस स्कैम की विस्तृत जानकारी दी है।




कैसे काम करता है वॉट्सऐप OTP स्कैम

राहुल ने बताया की हैकर यूजर्स को कॉल करता है और आपको झांसा देकर "**67*<10 डिजिट नंबर> या *405*<10 डिजिट नंबर>" डायल करने के लिए मनाता है। एक बार जब यूजर इनमें से कोई भी नंबर डायल करता है, तो वे अपने वॉट्सऐप अकाउंट से लॉग आउट हो जाते हैं, और हैकर उस पर पूरा नियंत्रण कर लेता है। दरअसल इन नंबरो का इस्तेमाल रिलायंस जियो और एयरटेल के लिए कॉल फॉरवर्ड रिक्वेट के लिए किया जाता है। जब आपका नंबर व्यस्त होता है, तो यह आपकी कॉल फ़ॉरवर्ड करता है। हैकर इसका इस्तेमाल करके यूजर्स को धोखा देकर उनके कॉल को अपने नंबर पर फारवर्ड करता है। अब बैकएंड में, हैकर यूजर्स के नंबर के लिए वॉट्सऐप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को ट्रिगर करता है और फोन कॉल के माध्यम से OTP भेजने का विकल्प चुनता है। क्योंकि हैकर ने यूजर का फोन व्यस्त कर रखा है, इसलिए OTP हैकर्स के फोन पर जाएगा और उन्हें वॉट्सऐप अकाउंट तक एक्सेस प्राप्त हो जाएगी। उनका कहना है कि यह ट्रिक विश्व स्तर पर काम करती है क्योंकि हर देश और सर्विस प्रोवाइडर के पास एक समान सेवा रिक्वेस्ट नंबर होता है।

वजन कम होने के बाद फिर से बढ़ने लगा है वजन? तो फिट रहने के लिए अपनाएं ये टिप्स

जानकारी के लिए बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स के खाते को सत्यापित करने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजता है। SMS में 6 अंकों का सत्यापन कोड (OTP) होता है, जिसे यूजर को वॉट्सऐप में सत्यापन स्क्रीन पर दर्ज करना होता है।


आखिर क्यों पहनाया जाता है शादी में दुल्हन को लाल रंग का जोड़ा? दिलचस्प है इसके पीछे की वजह


इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।

No comments:

Post a Comment