Latest News

Monday, May 2, 2022

अक्षय तृतीया 2022: Akshaya Tritiya पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी

Akshaya Tritiya 2022: वैशाख महीने के शुक्‍ल पक्ष की अक्षय तृतीया को यह त्‍योहार मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन धातुओं के लाने के साथ मां लक्ष्मी भी इसके साथ आती हैं. यह पर्व बेहद ही शुभ माना जाता है.इस साल अक्षय तृतीया 03 मई दिन मंगलवार को मनाई जाएगी.इस दिन शादी, शुभ काम, खरीदारी करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है. इस दिन किए गए शुभ काम जीवन में सुख-समृद्धि लाते हैं और खूब लाभ देते हैं. इसलिए नए काम शुरू करने के लिए अक्षय तृतीया को बहुत खास माना गया है. इसके साथ ही अक्षय तृतीया पर कुछ काम करने की मनाही भी की गई है. 



अक्षय तृतीया के दिन न करें ये गलती

किसी से बुरा न बोले
अक्षय तृतीया को बहुत शुभ दिन माना गया है.  इसलिए इस दिन ऐसे कोई काम नहीं करने चाहिए, जो अशुभ माने गए हैं. अक्षय तृतीया के दिन किसी का भी बुरा सोचने से बचें. अगर आप एकाग्र चित्त होकर के मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा नहीं कर सकेंगे और घर में कलह का वातावरण बना रहेगा.

अक्षय तृतीया 2022: Akshaya Tritiya पर 50 सालों बाद बन रहा यह खास योग, यह है शुभ चौघड़िया मुहूर्त

खाली हाथ घर ने आएं
अक्षय तृतीया वाले दिन खाली हाथ घर न आएं. बाजार से कुछ न कुछ खरीदी जरूर करें. अगर सोना-चांदी नहीं खरीद पा रहे हों तो इसकी जगह इस दिन जौ, मिट्टी के बर्तन, पीतल आदि भी खरीद सकते हैं. इनके खरीदना भी शुभ माना जाता है. 

UGC NET 2022: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ugcnet.nta.nic.in पर देखें आवेदन लिंक 

मां लक्ष्मी-विष्णु की करें एक साथ पूजा
अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी स्नान करके भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की एक साथ पूजा करनी चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि अलग-अलग पूजा करने से मां लक्ष्मी गुस्सा हो जाती हैं और मनोवांछित परिणाम नहीं मिलता है.

राशिफल: मकर राशि वाले लेने वाले हैं कोई अच्छा फैसला, कन्या राशि वालों का भाग्यवश बनेगा कोई काम

बिना स्नान किए न तोड़े तुलसी
अक्षय तृतीया के दिन की पूजा में तुलसी दल का विशेष महत्व है. बिना स्नान किए तुलसी पत्र न तोड़ें.ऐसा करने से वह अपवित्र हो जाती है. ऐसा करना अशुभ फलदायी होता है.व्रत पूजा के समय विधि विधान से पूजा करते समय कभी भी गुस्सा न करें. गुस्सा करने से अनिष्ट होने की संभावना बनी रहती है.

UPSSSC Recruitment: जल्द शुरू होगी लेखपालों के 4000 पदों पर भर्ती, राजस्व परिषद ने मांगा प्रस्ताव

घऱ में न रखें अंधेरा
इस दिन घर के किसी भी कोने में अंधेरा न होने दें. घर के हर कोने पर दीपक जलाकर रखें. जिससे आपका घर उजाले से भरा रहे और महालक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे.

यूपी उत्तराखंड आज की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें बड़े समाचार

जानें अक्षय तृतीया 2022 का शुभ मुहूर्त!
अक्षय तृतीया-3 मई 2022
दिन- मंगलवार 
शुभ मुहूर्त शुरू- सुबह 5 बजकर 19 मिनट से तृतीया तिथि शुरू होगी 
शुभ मुहूर्त समाप्त- 4 मई की सुबह 7 बजकर 33 मिनट तक रहेगी.
इस दिन रोहिणी नक्षत्र सुबह 12 बजकर 34 मिनट से 4 मई को सुबह 3 बजकर 18 मिनट बजे तक रहेगा. 

पुलिस मुठभेड में जिलाबदर गौ-तस्कर घायल, दो अन्य सहयोगी सहित गिरफ्तार, प्रतिबंधित गौमांस, अवैध असलहा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद

अक्षय तृतीया पर खरीदारी करने की प्रथा
ज्योतिषियों और धर्म ग्रंथों के अनुसार अक्षय का अर्थ होता है संपूर्ण यानी जिसका कभी क्षय न हो. धर्म शास्त्रों में अक्षय तृतीया पर की गई पूजा, उपाय, मंत्र जाप के साथ ही खरीदीरी करने का भी फल मिलता है.  इस दिन खरीदी करने से लंबे समय तक फायदा पहुंचता है. खासकर इस दिन सोना खरीदना ज्यादा शुभ माना जाता है.

वाराणसी में 1.87 करोड़ रुपये ठगी के मामले में आरोपित मुंबई से‍ गिरफ्तार 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Purvanchalkhabar.co.in इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.) 

भगवान शिव को समर्पित तमिलनाडु का बृहदेश्वर मंदिर तंजोर, रहस्यमयी ग्रेनाइट से हुआ था निर्माण

इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment