UP News Today: आज 16 मई 2022, दिन सोमवार है. हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहेगा. सुबह 8 बजे दूसरे दिन का सर्वे शुरू होगा. उत्तराखंड में 16 से 20 मई तक पहाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा.
पीएम
मोदी दुनिया को देंगे शांति का संदेश
पीएम नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा
पर गौतमबुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली से दुनिया को शांति का संदेश देंगे. सोमवार
को पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर यूपी के कुशीनगर जिले और नेपाल के
लुम्बिनी का दौरा करेंगे. पीएम मोदी पहले कुशीगनर आएंगे, फिर नेपाल जाएंगे. नेपाल से कुशीनगर
लौटेंगे और इसके
बाद लखनऊ जाएंगे.
अब बिना आधार कार्ड के भी लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए घर बैठे दे सकेंगे टेस्ट, बदलेगा सिस्टाम
ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर सर्वे का
सोमवार को तीसरा दिन
वाराणसी-ज्ञानवापी मस्जिद के भीतर
सर्वे का सोमवार को तीसरा दिन है. सर्वे सुबह 8 बजे से शुरू होगा. अब तक सर्वे का काम
कुल 90 फीसदी पूरा
हुआ है. पहले दिन सर्वे से मुस्लिम पक्ष के वकील अभय यादव नदारद रहे, दूसरे दिन मौजूद थे. दूसरे दिन मलबे को
हटाने और नंदी के पास सर्वेक्षण में समय लगा. तहखाने के भीतर ब्लॉक नुमा हॉल, गुम्बद व नमाज वाली जगह पर सर्वे हुआ.
सोमवार को फिर 2 घण्टे सुबह
8 से 10 बजे तक होगा सर्वे।
योगी सरकार के मंत्रियों के साथ पीएम की
बैठक
यूपी के सीएम योगी की तरफ से अपने
आवास ‘5 कालीदास
मार्ग’ पर पीएम
मोदी के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. योगी सरकार के मंत्रियों के
साथ पीएम बैठक करेंगे. सीएम योगी के मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाएंगे
पढ़ाएंगे. सभी मंत्रियों से आरटीपीसीआर टेस्ट कराने को कहा गया.
बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगा
रहे श्रद्धालु
यूपी और उत्तराखंड में सोमवार को
बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. रायबरेली में गंगा
के डलमऊ घाट पर स्नानार्थियों का तांता लग रहा है. हिन्दू धर्म शास्त्रों के
अनुसार बैसाख पूर्णिमा को भगवान विष्णु ने भगवान बुद्ध के रूप में नौवां अवतार
लिया था.
पौराणिक मान्यताा के अनुसार इस
दिन गंगा स्नान के बाद गरीबों को अन्नदान, फलदान देने से विशेष पुण्य की प्राप्ति
होती है.
बौद्ध पूर्णिमा स्नान पर श्रद्धालुओं की
भीड़
हरिद्वार-सोमवार को पड़ रहे बौद्ध
पूर्णिमा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालू हरिद्वार पहुंच रहे हैं.
प्रयागराज में बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालु सोमवार को त्रिवेणी संगम में आस्था की
डुबकी लगा रहे हैं. बुद्ध पूर्णिमा पर संगम स्नान और दान पुण्य विशेष महत्व होता
है.
शिक्षक ने स्कूल की छात्राओं से किया दुष्कर्म, 50 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत
मदरसों में छुट्टी
उत्तर प्रदेश के मदरसों में
शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी रहेगी. मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार
एस.एन पांडेय ने जानकारी दी.
पहाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड में 16 से 20 मई तक पहाड़ी जिलों में बारिश का अलर्ट
जारी किया गया है. चारों धाम में भी मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई है. उत्तराखंड
के पहाड़ी जिलों में 17 और 18 मई को अच्छी बारिश होगी . वहीं 21 मई से फिर मौसम साफ हो जाएगा. उम्मीद
जताई जा रही है कि बारिश के इस पूर्वानुमान से तपती गर्मी से कुछ राहत मिलेगी.
हालांकि मैदानी जिलों में छिटपुट बारिश की ही संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
Google में गलती से भी न करें ये चीजें Search, वरना जाना पड़ सकता है जेल!
अब्दुल्ला आजम खान के 2 जन्म प्रमाण पत्र मामले में सुनवाई
सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान के 2 जन्म प्रमाण पत्र मामले में सोमवार को
सुनवाई होगी. एमपी-एमएलए कोर्ट एसीजेएम फर्स्ट रामपुर में सुनवाई होगी. अब्दुल्ला
आज़म ओर शिकायत कर्ता आकाश सक्सेना कोर्ट में पेश होंगे. कोर्ट ने इसी मामले में
अब्दुल्ला आज़म ओर तंज़ीन फ़ातिमा को एनबीडब्ल्यू जारी किया था. कोर्ट में पेश होने
की शर्त पर NBW हुए थे
वापस. अब मामले में होगी सुनवाई.
काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी
मस्जिद विवाद मामले में सुनवाई
प्रयागराज-काशी विश्वनाथ मंदिर और
ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में सोमवार को सुनवाई होगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट की
सिंगल बेंच सोमवार दोपहर बाद सुनवाई करेगी. मस्जिद कमेटी और सुन्नी सेंट्रल वक्फ
बोर्ड की याचिका पर सुनवाई होगी. याचिका में वाराणसी के जिला न्यायालय के एएसआई सर्वेक्षण आदेश
को चुनौती
दी गई है.
BSEB 10th Compartmental Exam 2022: जारी हुई Answer Key, यहां से डायरेक्ट करें डाउनलोड
इलाहाबाद
हाईकोर्ट में आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर सुनवाई
प्रयागराज-महंत नरेंद्र गिरी मौत
मामले के आरोपी आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी. सीबीआई ने
आनंद गिरी के खिलाफ कोर्ट में दाखिल चार्जशीट कर दी है. चार्जशीट में सीबीआई ने
आनंद गिरी को मौत का जिम्मेदार ठहराया है. आनंद गिरी ने खुद को निर्दोष बताते हुए
जमानत अर्जी दाखिल की है. जिलान्यायालय से आनंद गिरी की जमानत अर्जी खारिज हो चुकी
है. आनंद गिरी सितंबर 2021 से
नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं.
साल का पहला चंद्र ग्रहण आज लगेगा
इस साल का पहला चंद्र ग्रहण
सोमवार 16 मई को लगने
वाला है. चंद्र ग्रहण बुद्ध पूर्णिमा के दिन लग रहा है. यह एक पूर्ण चंद्र ग्रहण
होगा जो दुनियाभर के कई देशों में नजर आने वाला है. वैज्ञानिक इसे 'ब्लड मून' भी कह रहे हैं. चंद्र ग्रहण एक खगोलीय
घटना है जो उस वक्त होती है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है और
पृथ्वी की छाया चंद्रमा की रोशनी को ढक देती है. साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में
नजर नहीं आएगा. इसलिए यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
No comments:
Post a Comment