Latest News

Thursday, May 12, 2022

यूपी की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 12 मई के बड़े समाचार

UP News Today:  आज 12 मई 2022, दिन गुरुवार है.  हम रोज हम अलग-अलग खबरों से दो-चार होते हैं. हमारी आंखों के सामने से कई सारी खबरें गुजरती हैं. इसके अलावा जानें आज यूपी उत्तराखंड में क्या खास रहेगा. 




यूपी के डीजीपी मुकल गोयल को हटाया गया

यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज मिला, जब तक नए डीजीपी के नाम पर मुहर नहीं लगती तब तक प्रशांत कुमार को कार्यभार दिया. पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने एवं अकर्मण्यता के चलते DGP पद से मुक्त करते हुए डीजी नागरिक सुरक्षा  के पद पर भेजा गया.

वाराणसी-ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में सुनवाई पूरी
काशी के ज्ञानवापी मस्जिद व श्रृंगार गौरी मंदिर मामले को लेकर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में सुनवाई पूरी., गुरुवार को कोर्ट फैसला सुनाएगी. अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से यह दलील रखी गई कि वादी पक्ष ने जो वाद दायर किया है उसमें मस्जिद परिसर के भीतर वीडियोग्राफी का कोई जिक्र नहीं है. जबकि हिन्दू पक्ष की ओर से कहा गया कि वीडियोग्राफी मस्जिद परिसर के भीतर होगी तभी सच बाहर आयेगा. एडवोकेट कमिश्नर के ऊपर सवाल खड़ा करते हुए मुस्लिम पक्ष ने कहा कि इन्हे हटाया जाए जबकी हिन्दू पक्ष ने कहा कि कमीशन पूरी निष्पक्षता से सर्वे कर रही है.

आज का राशिफल: गुरुवार को इन चार राशियों पर बरसेगी विष्णु जी की कृपा, ये जातक सेहत से रहेंगे परेशान, पढ़ें आज का भविष्यफल

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में ताजमहल मामले में गुरुवार को सुनवाई
10
मई को अवध बार एसोशिएशन की तरफ से न्यायिक कार्य नहीं करने के चलते इस मामले में सुनवाई नहीं हो पाई थी. 22 कमरे खोलने की याचिका में दावा-तेजोमहालय मंदिर है ताज. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में ताजमहल के बंद पड़े 22 कमरों को खुलवा कर सरकार की तरफ से फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने की मांग की गई है.वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में मां श्रृंगार गौरी की पूजा अर्चना और वीडियोग्राफी की मांग को लेकर हो रहे हंगामे के बीच अब ताजमहल के भी सर्वे की मांग की गई है.  हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अयोध्या से बीजेपी के मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह के तरफ से हाई कोर्ट में याचिका डाली गई है.

आपको हैरान कर देंगे अनार के ये फायदे , चेहरे की चमक के साथ कई रोगों का छिपा है निदान

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले सुनवाई आज
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई है. मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट याचिका पर सुनवाई करेगा. याचिका में मथुरा जिला न्यायालय में चल रहे मामले की डे- टू-डे सुनवाई की मांग की गई है. मामले की सुनवाई के लिए एक समय सीमा निर्धारित करने की मांग है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मुख्य पक्षकार मनीष यादव ने याचिका दायर की है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का मेरठ दौरा
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का गुरुवार को मेरठ दौरा है. केशव प्रसाद मौर्य सरकार और संगठन के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

क्यों गिर गया बिहार में पुल? नितिन गडकरी अफसर के जवाब से हैरान रह गए

अब्बास अंसारी के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई
प्रयागराज-माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.  इलाहाबाद हाईकोर्ट विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी पर रोक की मांग वाली अर्जी पर सुनवाई करेगा. कोर्ट में सरकार और चुनाव आयोग की तरफ से जवाब दाखिल हो चुका है . अब्बास अंसारी के अधिवक्ता गुरुवार को प्रतिउत्तर कोर्ट में दाखिल करेंगे. हाईकोर्ट ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ बयानबाजी करने के मामले में अब्बास की गिरफ्तारी पर लगी रोक 12 मई तक बढ़ा दी थी. इस मामले में कोर्ट अब 12 मई को फिर सुनवाई होगी.

माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को वर्चुअल पेशी 
आज़मगढ़ जिले के एमपी/एमएलए कोर्ट में हत्या व गैंगस्टर के मामले में मुख्तार अंसारी की आज वर्चुअल पेशी हो सकती है. मर्डर के मामले में 302 समेत गैंगस्टर को लेकर जिसमें 11 आरोपी समेत मुख्तार अंसारी पर षडयंत्र रचने का आरोप लगा था. जिले के तरवां क्षेत्र में वर्ष 2014 में सड़क निर्माण के दौरान हुई गोलीबारी में एक मजदूर की हुई थी मौत.

पूर्वांचल का पहला कार राइड शोरूम खुला वाराणसी में, ग्राहकों के लिए है यह खास ऑफर

माफिया कुंटु सिंह समेत 09 लोगों को दोष सिद्ध में, कोर्ट सुनाएगी सजा
आजमगढ़-बहुचर्चित पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड मामले में गुरुवार को कोर्ट का फैसला हो सकता है. आजमगढ़ की कोर्ट ने माफिया कुंटु सिंह समेत 09 लोगों को दोष सिद्ध में कोर्ट सजा सुनाएगी.  माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह वर्तमान में कासगंज जेल में है बंद है. इस हत्याकांड में कुंटू सिंह समेत 12 लोग आरोपी थे, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है.

ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का बिजनौर दौरा
यूपी के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का बृहस्पतिवार को बिजनौर दौरा है. सोमेंद्र तोमर गंगा का बैराज से बीजेपी कार्यालय तक कई स्थानों पर मंत्री का स्वागत किया जाएगा. वह शाम 5 बजे भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. 

आज का राशिफल: इन दो राशियों को मिलेगा बजरंगबली का आशीर्वाद, मकर राशि के लोग ऑफिस में रहे सावधान, पढ़ें राशिफल

एंटी टास्क फोर्स के साथ बैठक
गौतमबुद्धनगर डीएम सुहास एलवाई बृहस्पतिवार को एन्टी टास्क फोर्स के साथ बैठक करेंगे. टास्क फ़ोर्स ने अवैध कॉलोनी काटने वालों की लिस्ट तैयार की है. जल्द सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले और अवैध कॉलोनी काटने वाले भू-माफियाओं पर कार्रवाई होगी.

वसीम रिजवी की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा
जितेंद्र त्यागी उर्स वसीम रिजवी की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. हरिद्वार धर्म संसद में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार हुई थी. इससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट ने वसीम रिज़वी पर लगे आरोपों को गंभीर मानते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया था.  हाईकोर्ट के फैसले को उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.

PM Kisan Yojana: किसानों के खाते में जल्द आ सकती है 11वीं किस्त, अब तक नहीं किया ये काम तो अटक सकते हैं पैसे

इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment