वाराणसी: WAI WELLNESS (Will Against illness) कोई सर्विस या प्रोडक्ट नहीं यह एक अभियान है. जिसका उद्देश्य है सर्वजन हिताय, यानी हमारे देश के सभी मनुष्यों का हित हो। कोई भी देश तभी प्रगति करता है जब वहां के लोग स्वस्थ और निरोगी हो...वाई वेलनेस का यही उद्देश्य है...स्वस्थ और निरोगी समाज की स्थापना और इसी उद्देश्य को लेकर हम चल रहे हैं. जिसका वाई वेलनेस के इस अभियान का शुभारंभ आज राज्यमंत्री माननीय श्री रविन्द्र जायसवाल जी के कर कमलों द्वारा किया गया. इस अवसर पर संस्था की सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ने बताया कि हमें स्वस्थ और निरोगी जीवन पाने के लिए बीमारियों को शरीर में प्रवेश ही नहीं करने देना होगा। आप ये बखूबी जानते है कि पिछले कुछ दशक में हमारा खान-पान बहुत प्रदूषित हो गया है... इस प्रदूषण का सबसे ज्यादा शिकार है हमतक पहुंचने वाली फल और सब्जियां है। अधिक पैदावार और इसे बचाने के लिए कीटनाशक का भरपूर प्रयोग होता है. हमारा प्रयास है इस प्रदूषित खान-पान को आपके घरों से दूर कर सके इसके लिए हमने शुरुआत की है एक ऐसे सिस्टम की जिसके जरिए हम अपनी जनता को कीटनाशक रहित ताजा फल और सब्जियां उपलब्ध करायेंगे वह भी बाजार भाव पर ही।
इस
मौके पर वाई वेलनेस के निदेशक श्री सुनील शर्मा ने बताया कि वाई वेलनेस संस्था
किसानों के साथ जुड़कर बिना किसी बिचौलिये के ताजा फल और सब्जियों की खरीद करता है
और उन्हें अपने प्लांट में वैज्ञानिक विधि द्वारा शोधन (ट्रीटमेंट) के जरिए कीटनाशक
मुक्त बनाता है, इसके अन्तर्गत हमारे प्लांट में फल-सब्जियों की
कई चरणों से सफाई की जाती है, इसके बाद यह आपके घरों तक पूरी साफ सफाई और
सुरक्षा के साथ पहुंचायी जाती है। ये फल और सब्जियां खेतों से तोड़े जाने के अधिकतम
8-12 घंटे के भीतर आपतक पहुंचेगी ताकि इनकी पौष्टिकता बरकरार रहे
संस्था
के विपणन एवं जनसंपर्क निदेशक श्री अंशुमान सिंह ने बताया कि वाईवेलनेस संस्था से
जुड़ने वाली हमारी जनता को बाजार भाव पर ही ताजी और कीटनाशक रहित सब्जियां उनके
घरों पर उपलब्ध करायी जाएगी...जिसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा
हमारे इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए आपको हमारी वेबसाइट वाई वेलनेस डॉट काम पर
अपना थोड़ा सा वक्त देना होगा...ताकि आपके सहयोग से हम अपने अभियान दिल अगेन्स्ट
इलनेस को जन-जन तक पहुंचा सके। हमारे इस अभियान की खास बात यह है कि हम ये फल और
सब्जियां सीधे किसानों के माध्यम से उनके खेतो पर ही खरीद करते है और वहीं पर उनको
भुगतान भी किया जाता है, जिससे किसान भी खुशहाल रहे। इसके साथ ही हम
किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित करने के साथ ही उन्हें वह सारी सुविधाएं भी
उपलब्ध करायेंगे जिससे वह बगैर कीटनाश और रासायनिक खाद के प्रयोग से फल और
सब्जियों की अच्छी पैदावार कर सके।
अभी आर्डर करने के लिए दिए गए लिंक से एप्प को डाउनलोड करें. या फिर आप Google Play Store से भी डाउनलोड कर सकते है.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wai.waiwellness
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment