वाराणसी: 3 मई 2022 को क्लब स्प्रिचुअल बाय अक् और हम भारत है अभियान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ब्राह्मण दान कार्यक्रम का अक्षय तृतीया के पवन पर्व पर आयोजित किया गया जिसमे 21 ब्राह्मणों को स्वर्ण, गेहूं, चावल, गुड, आम, वस्त्र इत्यादि दान करके कनक धारा स्रोत का स्तवन किया गया.
"स्वामी ओमा ने एक श्लोक के माध्यम से बताया कि ‘हे मनुष्यों! ईश्वर ने तुम्हे दान देने लिए चुना है!’ – महर्षि कश्यप"
स्वामी ने मीडिया को बताया कि मनुष्यता का विस्तार “दान” से होता है. यही कारण है कि संसार के लगभग सभी महत्वपूर्ण-संप्रदाय दान, चैरिटी या जकात देने को उत्साहित करते है| सनातन धर्म में तो दान का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है| मनुष्य का तो एक ही धर्म है दान....
अगर आप करते हैं रेल का सफर, तो जानें IRCTC eWallet के फायदे
जो
मनुष्य ऐसा करते है वह निश्चित ही परम सुख को पाता है| आज जब सारा विश्व आपस में
धार्मिक विद्वेष में डूबा एक दुसरे को नष्ट करने को धर्म कह रहा है ऐसे में काल का
संकेत तो देखिए की आज हिन्दुओं के लिए दान का सबसे बड़ा पर्व “अक्षय तृतीया” है तो मुसलमानों का “ईद उल फ़ित्र” (दान की ईद) है|
ऐसा लगता है कि आकाश में बैठे ईश्वर और अल्लाह दोनों यही कह रहे है—ऐ मनुष्यों! दान
दो एक दुसरे को सुख का, अभय का और जीवन का यही तुम्हारा एकमात्र कर्तव्य है!
सद्भावना एवं भाईचारे का संदेश ईद-उल-फितर, 1300 वर्ष पहले मनाई गई थी पहली ईद
दान कार्यक्रम में हिन्दुओं के साथ मुस्लिम बंधुओं ने भी दान किया| कार्यक्रम का अयोत्न साकिब भारत ने किया और संयोजन हितेश अक् ने| कार्यक्रम में मुख्या रूप से रिबू श्रीवास्तव, फरहान, नजमी, अमित, मोहित अग्रवाल, रोहित, कंचन मित्तल, प्रियंका, अनामिका, अर्चना दीक्षित, अदिति आदि शामिल हुए|
अक्षय तृतीया 2022: Akshaya Tritiya पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना नाराज हो सकती हैं मां लक्ष्मी
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment