वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी सर्वे प्रकरण में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को अपना वोट बैंक दिखाई से रहा है| कोर्ट के आदेश पर चल रहे सर्वे के बिच पार्टी की ओर से ‘हिन्दू समाज’ की तरफदारी करते हुए प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह का प्रतिक्रिया देना इतना नागवार गुजरा है कि उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है| हालाँकि उन्होंने पहले पार्टी को बचाते हए कहा कि मई निजी कामों में व्यस्त होने के कारण इस्तीफा दे रहा हूँ, मगर बाद में हकीकत सामने आई तो पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया|
मुस्लिम भाई जिद्द छोड़कर हिन्दुओ को सौपे-शशि प्रताप सिंह
ज्ञानवापी स्थित माता श्रृंगार गौरी के सर्वे को लेकर चल रहे तनाव के बीच
शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रद्देश प्रवक्ता शाशिप्रताप सिंह ने
कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद का ऊपरी हिस्सा देखने से साफ़ लगता है कि किसी मंदिर को
तोड़कर बाद में ढांचा बनाया गया है| शशि प्रताप सिंह यह भी कहा था कि हाईकोर्ट और
सुप्रीमकोर्ट इस मामले में हस्तक्षेप कर हिन्दुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए
माँ श्रृंगार गौरी के मंदिर को हिन्दुओं के हाथ में देने की प्रक्रिया पूरी करें|
जहाँ तक मुसलमान भाइयों की बात है तो मुसलमान भाइयों के लिए बनारस शहर में यूँ कह
लें कि बनारस जिले में अनगिनत मस्जिद है और ज्ञानवापी मस्जिद के लिए वहां से कहीं
और जमींन मस्जिद के लिए सरकार को देना चाहिए| मुस्लमान भाइयों को भी जिद्द छोड़कर
उस मस्जिद के प्रांगढ को हिन्दू भाइयों को दे देना चाहिए जिससे बाबा का दरबार को
और भी व्यवस्थित और भव्य बनाया जा सके|
देव विग्रहों के लिए पद और पार्टी कुर्बान
काफी लम्बे समय से सुभासपा पार्टी के लिए खून पसीना एक करने वाले
शाशिप्रताप सिंह ने कहा कि माता श्रृंगार गौरी के पक्ष में मीडिया से बात करना सुभासपा
पार्टी को नागवार गुजरा है|उन्होंने आगे कहा कि हम सनातनी समेष से उचित बोलते आये
है और आगे भी बोलते रहेंगे| बाबा विश्वनाथ माता श्रृंगार गौरी के लिए पार्टी और पद
दोनों कुर्बान किया है| पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने हमें
प्रवक्ता पद से हटाया है, मई पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया हूँ|
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment