वाराणसी: 20 मई को दुर्गावती देवी कैरम प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गये पुरूष वर्ग के लीग मैचों में सूरज सिंह, अथर्व सिंह रघुवंशी, अखिल सिंह, निशाल हैदर, अर्थ हबीब, दिपांश ने अपना अपना मैच जीतकर सीनीयर लीग में प्रवेश किया। जब की महिला वर्ग के सीनियर लीग में रेणुका राय ने आर्या यादव को, रिषिता केशरी ने हरियाली सिंह को, दीपाली यादव ने शिखा सिंह को और तूलिका चौरसिया ने रितम्भरा को हराकर पूरा अंक अर्जित किया। पुरुष वर्ग के सीनीयर लीग के मैच समाचार देने तक प्रगति पर रहे ।
इससे पूर्व जिला कैरम एसोसिएशन और सिंह सर्वार्थ सिध्द ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ग्यारहवीं श्रीमती दुर्गावती देवी स्मृति कैरम प्रतियोगिता का आज सिंह निकेतन मलदहिया में रंगारंग उद्घाटन सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन आल इन्डिया कैरम फेडरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने स्वर्गीय दुर्गावती के चित्र पर माल्यार्पण और कैरम बोर्ड पर स्ट्राईक करके औपचारिक उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह का संचालन अशोक कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव अश्वनी चक्रवाल ने किया इस अवसर पर जिला कैरम एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयशंकर मेहता, उत्तर प्रदेश कैरम एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव अशोक कुमार सिंह, अश्वनी चक्रवाल, रेणुका राय, एस0के0 श्रीवास्तव, सुमन गिनोडिया, रवि आर्या, सन्दीप यादव, झुनझुन गुप्ता, अभिषेक विश्वकर्मा, श्री प्रसाद, विनोद यादव, तूलिका चौरसिया, अश्वनी मौर्या, सूरज प्रसाद, नूरेन खान आदि लोग उपस्थित रहे।
मंडलीय चिकित्सा अधीक्षक का हुआ विदाई समारोह
महिला वर्ग = रेणुका राय ने आर्या यादव को 25=0, 25=0 से, रिषिता केशरी ने हरियाली सिंह को 21=8, 21=5 से, दीपाली यादव ने शिखा सिंह को 15=21, 19=15 और 25=10 से, तूलिका चौरसिया ने रितम्भरा को 25= 3, 15=16 और 20=17 से , कामना गुप्त ने अरबिया खान को 25=4, 25=11 से हराकर पूरा अंक अर्जित किया। समाचार लिखे जाने तक पुरुष वर्ग के सीनियर लीग के मैच प्रगति पर रहे।
इस आर्टिकल को शेयर करें
हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें।
No comments:
Post a Comment