Latest News

Monday, May 9, 2022

स्वामी ओमा ने अक्षय तृतीया के बाद ईद मिलन समारोह कर लोगो को दिया भाईचारे का संदेश

वाराणसी: कैंटोनमेंट स्थित क्लब स्प्रिचुअल बाय अक् के प्रांगण बुद्ध विहार कॉलोनी वाराणसी में ईद मिलन समारोह "कुरआन-A piece of Sky" नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे सभी धर्मों के विशिष्ठ जनों ने शिरकत की और भाई चारा का संदेश दिया।




स्वामी ओमा अक् ने अपने वक्तव्य में कहाँ की कुरआन एक ऐसी किताब है जो इन्सान को इंसानी रास्ते पर ले जाने का कार्य बहुत खूबसूरती से करती है।

Breaking News: SSC MTS Exam में दूसरे की जगह एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा देते सॉल्वर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि कुरआन आसमान का एक पाक टुकड़ा है। मौलाना सकलैन ने कहा कि मजहब इंसान को जोड़ने का काम करती है जिससे हम आप आपसी भाई चारे के रास्ते पर चल सके।

Breaking News: हिंदुओं की तरफदारी सुभासपा पार्टी को गुजरी नागवार! प्रदेश प्रवक्ता को देना पड़ा इस्तीफा...

साकिब भारत ने कहा कि मैं पिछले 13 वर्षों से यही संदेश देता आ रहा है कि हर जाति हर मजहब के लोग अपने नाम के आगे लगे उपनाम को त्याग कर भारत मे जोड़े जिससे हमारे देश की जड़े और मजबूत है जिससे दुनिया भर में एकता की मिसाल दे सके। कार्यक्रम में लकी, बहाउद्दीन, इमरान, आकिब, सलमान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संयोजन हितेश अक्क ने किया।

सर्वे टीम के कैमरामैन का बड़ा खुलासा, ज्ञानवापी की पश्चिम दीवार पर कमल का फूल, नंदी की मूर्ति भी देखी

इस आर्टिकल को शेयर करें


हमारे Whatsapp Group से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें 


अपने शहर की खास खबरों को अपने फ़ोन पर पाने के लिए ज्वाइन करे हमारा Whatsapp Group मोबाइल नंबर 09355459755 / खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। 

No comments:

Post a Comment